अयोध्या22नवम्बर24*डॉक्टर अंबेडकर साकेत बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट जिला में चलाएगा जागरूकता अभियान
फोटो, अयोध्या। डॉक्टर अंबेडकर साकेत बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहां है कि शिक्षा स्वास्थ्य फ्री होना चाहिए जब हमारे देश के नागरिक पड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा इतनी महंगी हो गई है कि गरीब मध्य वर्ग दवा नहीं कर पता है उन्होंने कहा कि आज की सरकार हिटलर शाही सरकार है सामंती सरकार है इसको पिछड़े दलित गरीब से कोई वास्ता नहीं है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है जिस तरह चुनाव हो रहा है सरकारी मशीनरिया उसमें गड़बड़ी कर रही हैं इससे लगता है कि आने वाले दिनों में कोई गरीब किसान का लड़का ना तो चुनाव लड़ पाएगा और ना ही जीत पाएगा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए समाज को आगे आना होगा समाज को जागरूक करना होगा समाज को शिक्षित और प्रशिक्षित करना होगा उन्होंने बताया कि हमारी संस्था अयोध्या जनपद के पांचो विधानसभाओं में सिविल लगाकर सभी को जागरूक करेगी जब अयोध्या जनपद के लोग अपने हक और अधिकार को जानेंगे और पाएंगे तो हमारा जनपद ही नहीं देश विकास और उन्नति करेगा उन्होंने कहा कि देश में किसानों की दुर्गति है धान का उचित मूल नहीं मिल पा रहा है गन्ने का भी उचित मूल नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि हमारा देश और प्रदेश किसान बाहुल्य है गन्ने का रेट और धान का रेट डबल करना चाहिए ताकि किसान भी अच्छी जिंदगी गुजर बसर कर सकें।
More Stories
दिल्ली27दिसम्बर24*मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रस्ताव पारित किया;
लखनऊ27दिसम्बर24*UP 70 से अधिक IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर
(SD) सोनभद्र-*27दिसम्बर24*लापरवाही बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई…….!!*