अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22नवम्बर23*वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई
भेलसर(अयोध्या)ऐहार चौराहा के राम विवाह स्थल पर वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई। विधायक रामचंद्र यादव व अतिथियों ने झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर नमन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने समिति के पदाधिकारियों की मांग पर क्रांतिकारी झलकारी बाई के नाम पर जल्द ही राजकीय इंटर कालेज की स्थापना कराने की घोषणा की। विधायक की घोषणा पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही उनकी घोषणा का स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. एमआर शास्त्री ने कहा कि झलकारी बाई का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था।वे एक साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हुई थी।लेकिन बाद में वह रानी लक्ष्मीबाई की विशेष सलाहकार व सेनापति बनी।उनका जन्म 22 नवंबर 1830 को झांसी के नजदीक भोजला ग्राम में हुआ था।मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही भारत में नारियों का ऐतिहासिक इतिहास रहा है।झांसी के दुर्ग से घोड़ा दौड़ाती एक ऐसी नारी ने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसकी निर्भीकता व आक्रामकता ने ऐसी ललक पैदा की जिसके आगे अंग्रेजों को नतमस्तक होना पड़ा। वीरांगना झलकारी बाई ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।मातृ शक्तियों का सम्मान भाजपा करती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर मातृ शक्तियों का सम्मान बढ़ाया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के सम्मान में कई योजनाएं संचालित की है। विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली महिलाएं पुष्पा सिंह, मायादेवी,उर्मिला,रीना, किरणदेवी, नैंसी, वर्षा,सरोज,मीरा, प्यारादेवी, चंद्रावती व निर्मला को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल,भाजपा नेता तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,शांतिदेवी,पूर्णमासी,रामतेज कनौजिया, मनोज यादव, अखिलेश रावत,रामकुमार,किशोरीलाल भारती,अवधेश प्रसाद,रामसुमिरन,सतगुरु,पवन कुमार,रतिपाल मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*