July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या22नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रमुख खबरे

अयोध्या22नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रमुख खबरे

[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या जनपद में भी मनाया जा रहा है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन। सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने अनोखे तरह से मनाया मुलायम सिंह का जन्मदिन। 101 वर्ष की वृद्ध महिला ने काटा केक।ग्रामीण महिलाएं मुलायम सिंह यादव को अंग्रेजी में बोली हैप्पी बर्थडे टू यू, आप जियो हजारों साल।पंडित समरजीत में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बस्ती गुंद्धौर गांव में मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन। गरीब महिलाओं में निशुल्क बांटा सरसों का तेल।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
डीजीपी मुकुल गोयल के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन। अब अवध विश्वविद्यालय में नहीं होगी बैठक।अपरिहार्य कारणों से विश्वविद्यालय में होने वाली बैठक को किया गया स्थगित।अवध विश्वविद्यालय से हटाई गई फोर्स। राम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण के बाद चल रही स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक। डायरेक्टर आईबी, डीजीपी मुकुल गोयल, एडीजी सिक्योरिटी वीके सिंह पीएसी सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद।राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर हो रहा मंथन।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट

अयोध्या
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया ।।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हुए चौक में मोची और गरीबों को कंबल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर एवं बड़ी बुआ में बच्चों को फल व मिठाई व कॉपी पेन वितरित किया सुकन्या विद्यालय में बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल वितरित कर व मिठाई खिलाकर व अयोध्या में संतो ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को आशीर्वाद देते हुए उनके दीर्घायु की मंगल कामना की। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम,पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,मंसूर प्रधान, पार्षद हाजी असद सचिव शक्ति जयसवाल ,रिज़वान हसनैन,मो अपील बबलू,मो शाहबाज़ लकी,कामिल हसनैन,शिवांशु तिवारी,इश्तियाक खां,मक़सूद भोलू,इत्यादि लोग मौजूद थे।।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

#Prayagraj : चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली,मामूली विवाद में भतीजों को मारी गोली,लाइसेंसी बंदूक से चाचा ने गोली मारी,हालत गंभीर,अस्पताल में इलाज जारी,घटना के बाद आरोपी मौके से फरार,करछना के सेमरी की घटना।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ????????
*बेटी की डोली के 24 घंटे बाद पिता की उठी अर्थी*
????????
*मामला रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र विसौली गोसाईं कुट्टी निवासी55 वर्षीय राजित राम गोस्वामी का*
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ

किसानों की महापंचायत आज

बड़ी संख्या में किसान इको गार्डन में मौजूद

अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े किसान

अजय मिश्र टेनी की बेटे के उम्र कैद की सजा की मांग कर रहे किसान।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट

 

कृषि कानून किसान हित में था और वापस लेना भी किसान हित में है _अशफाक हुसैन

कृषि कानून वापस लेने के संबंध में मीडिया से बात करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अवध के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व अयोध्या प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा की विपक्ष ने किसानों को ऐसा बहका दिया था वरना यह कानून किसानों के पक्ष में था और वापस भी लिया गया है तो किसानों के हित को देखते हुए कि किसानों को अगर यह कानून नहीं पसंद आ रहा है नहीं समझ में आ रहा है तो इसको वापस लिया जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर चल रही है अशफाक हुसैन जिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा किया और उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसान हित में काम किया है और आगे भी करेंगे इस फैसले की वापसी को चुनाव से जोड़ कर देखने वाली बात पर बोले कि यह अपना-अपना नजरिया है क्योंकि यह केंद्र सरकार का निर्णय था और यह पूरे देश के किसानों के लिए था इससे चुनाव से कोई लेना देना नहीं है यह बात और है कि उत्तर प्रदेश में तीन चार महीने में चुनाव होने हैं उन्होंने कहा किसान हित को ध्यान में रखते हुए किसानों को कानून पसंद ना आने पर यह कानून वापस लिया गया है पर अभी भी विपक्षी पार्टियां किसानों को बहकाने में लगी है
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *फरियाद न सुनने से दुखी ग्रामीण ने sp कार्यालय में खाया जहर*
अम्बेडकरनगर।
एसपी ऑफिस पहुंचे फरियादी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या की कोशिश, कार्यालय में तैनात सिपाहियों ने पुलिस की गाड़ी से पीड़ित को पहुंचाया जिला अस्पताल, पीड़ित की हालत गंभीर। चल रहा है ईलाज, कई दिनों से एसपी कार्यालय का पीड़ित लगा रहा था चक्कर, आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट

 

किसान एवं गरीब परिवार के लिए डाकघर की योजनाऐं लाभकारी : कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा

सुकन्या समृद्धि से बेटियों का भविष्य होगा उज्ज्वल: कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा

जनता को डाकघर की योजनाओं से जोड़ें : कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा

उत्कृष्ट कर्मचारियों तथा ग्रामीण डाक सेवकों को किया पुरस्कृत

अयोध्या दिनांक 22-11-2021 को फैजाबाद डाक मण्डल में सुकन्या समृद्धि, डाक जीवन बीमा, बचत योजनाओं का महामेला गाँधी सभागार में आयोजित किया उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने शिरकत करते हुए कहा कि देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नही कर पाता इसलिए गरीबी उसके परिवार का साथ नही छोड़ पाती है आज इन्सान का जीवन पल पल जोखिम से भरा है । किसान एवं उसके परिवार के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए डाकघर की ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, बचत खाता, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अधिक लाभकारी है । डाकघर की सभी योजनाऐं किसानों और आम व्यक्ति के लिए लाभकारी है किसी भी बीमा कम्पनियो से ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में कम क़िस्त व् अधिक बोनस दिया जाता । बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए श्री सिन्हा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में सर्वाधिक ब्याज दिया जाता है यह किसी भी डाकघर में सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है । फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने इस अवसर पर बताया कि अमूमन किसान के पास योजना की जानकारी एवं इतना पैसा नही होता है कि वह बीमा कराने डाकघर तक आये उसकी इस समस्या को सज्ञान में लेते हुए अब शाखा डाकपाल किसानों और जनता को छोटी छोटी जमा योजनाओं की जानकारी दें तथा उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं का लाभ दें । इस दौरान बेटियों को सुकन्या पासबुक व उपहार तथा उत्कृष्ट सेवा के लिए सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अतुल उपाध्याय, प्रवीण कुमार सिंह, पूनम सिंह, कलावती, दिनेश यादव, राम शंकर गुप्ता, अमर नाथ गुप्ता को पुरस्कृत किया गया इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता, सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार, अलका गौड़, सिंकू रावत, जय शंकर वर्मा, चांदनी वर्मा, पंकज सिंह, सविता, शशि रावत आदि मौजूद रहे ।
[22/11, 6:23 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *कल मंगलवार 23 नवंबर को ललित कला अकादमी दर्जा प्राप्त मंत्री सीता राम कश्यप पहुचेंगें सोहावल विकास खंड क्षेत्र के कपासी, करेरु, सीबार,की तीन ग्राम सभा मे।बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान अमित सिंह चौहान की मौजूदगी मे निषाद पक्ष के लोगो से करेंगें सीधे संवाद*
[22/11, 10:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*बहुत ही दुखद समाचार*

भेलसर(अयोध्या)ग्राम हलीम नगर में शहाब अख्तर खान एडवोकेट की वालिदा का इंतकाल हो गया है।उनकी मिट्टी मंगलवार को बाद नमाज़ ज़ोहर 2:00 बजे उनके आबायी कब्रस्तान ग्राम हलीम नगर में होगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.