अयोध्या22दिसम्बर24*मृतक छात्रा के मामले में एक सप्ताह बाद दर्ज हुई FIR*
*अयोध्या: हैदरगंज*
जंग बहादुर जूनियर हाई स्कूल हैदरगंज मनऊपुर अयोध्या के पूर्व अध्यापक लवकुश सिंह पुत्र सुरजीत सिंह विद्यालय के प्रबंधक के चचेरे बेटे हैं जो आए दिन बच्चियों के साथ मानसिक शोषण एवं दुर्व्यवहार करते और बच्चियों को रास्ते में रोक कर बात करने के लिए दबाव बनाते थे, विद्यालय की छात्रा जानवी दुबे पुत्री चित्रमुनि दुबे उम्र 16 वर्ष 14.12.2024 को रास्ते में रोक कर डराया, धमकाया और घर जाकर फोन पर बात करने के लिए कहा , ऐसा न करने पर बदनाम करने की धमकी दी इसके उपरांत छात्रा घर पहुंचकर आरोपी के नंबर पर फोन कर बात की उसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर लिया लगभग सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी जब मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो इस घटना का संज्ञान मीडिया प्रभारी मोनू मिश्रा ने लिया जिस पर 20/12/2024 को इनके अनुरोध व अथक प्रयास से एस एस पी महोदय ने तत्काल थानाध्यक्ष अरशद खान को मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया जिसके बाद हैदरगंज पुलिस मुकदमा दर्ज करने पर मजबूर हुई।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान