अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या22जुलाई24*राम की नगरी भोलेनाथ के जयकारों से हो रही है गुंजायमान
Anchor=अयोध्या में सावन का पहला सोमवार आज।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक शिवालयों में चल रहा जलाभिषेक।
सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में चल रहा है दर्शन और पूजन का दौर,
सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे हैं जलाभिषेक
आसपास की जनपद के लोग भी पहुंचे हैं बड़ी संख्या में अयोध्या,
सुबह 3:00 बजे से ही कर रहे हैं श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन पूजन आराधना.
शिव के जयकारों से रामनगरी रही है गूज भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ पर चल रहा है जलाभिषेक का दौर। Visual….byte भोलेनाथ के भक्त wkt वासुदेव यादव अयोध्या
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*