अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या22जुलाई24*राम की नगरी भोलेनाथ के जयकारों से हो रही है गुंजायमान
Anchor=अयोध्या में सावन का पहला सोमवार आज।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक शिवालयों में चल रहा जलाभिषेक।
सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में चल रहा है दर्शन और पूजन का दौर,
सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे हैं जलाभिषेक
आसपास की जनपद के लोग भी पहुंचे हैं बड़ी संख्या में अयोध्या,
सुबह 3:00 बजे से ही कर रहे हैं श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन पूजन आराधना.
शिव के जयकारों से रामनगरी रही है गूज भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ पर चल रहा है जलाभिषेक का दौर। Visual….byte भोलेनाथ के भक्त wkt वासुदेव यादव अयोध्या

More Stories
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*
मथुरा 15 नवंबर 25 * चार धाम मंदिर के पास सनातन एकता यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया *