November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या22अगस्त25*नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा नाला निर्माण कार्य,सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

अयोध्या22अगस्त25*नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा नाला निर्माण कार्य,सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

अब्दुल जब्बार

अयोध्या22अगस्त25*नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा नाला निर्माण कार्य,सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रूदौली के वीर अब्दुल हामीद वार्ड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि नाले पर शटरिंग का निर्माण कार्य चल रहा है और उसमें नाबालिग तीन बच्चे सीमेंट मसाला डालते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाला निर्माण नगर पालिका की देखरेख में चल रहा है। ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में नाबालिग बच्चों से काम कराना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि बाल श्रम निषेध अधिनियम की भी खुली धज्जियाँ उड़ाता है।
लोगों ने बताया कि यह नाबालिग बच्चे मजबूरीवश काम कर रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा और बचपन दोनों पर असर पड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद नगर के लोगों में नाराज़गी है और पालिका प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि जब इस तरह का कार्य नगर क्षेत्र में खुलेआम हो रहा है तो निगरानी कहाँ है?
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और ठेकेदार सहित जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं बाल श्रम जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर प्रशासन की चुप्पी भी लोगों को खल रही है।
कानून के विशेषज्ञों का कहना है कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी तरह का निर्माण कार्य कराना गैरकानूनी है अगर नगर पालिका प्रशासन ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान नहीं लिया तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
इस सम्बंध में रूदौली नगर पालिका परिषद के ईओ प्रेम नाथ ने बताया कि नाबालिग बच्चों से नाला निर्माण में कार्य कराने की मीडिया के द्दारा जानकारी मिली है इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar