Ayodhya से वासुदेव यादव की रिपोर्ट।
अयोध्या21जुलाई24*अयोध्या के मठ मंदिरों में गुरु पूजन को उमड़ा शिष्यों का भारी हुजूम।
अयोध्या में आज गुरु पूर्णिमा पर उमडा आस्था का सैलाब, गुरु पूर्णिमा पर गुरु शिष्य की परंपरा का है दिन, रामनगरी के सरयू तट पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, कर रहे हैं स्नान, स्नान दान के साथ मठ मंदिरों में कर रहे दर्शन पूजन, गुरुओं की कर रहे पूजा अर्चना, रामनगरी में सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा का आज भी होता है निर्वहन। अयोध्या दशरथ महल मंदिर, जानकी घाट बड़ा स्थान, श्री राम बलभा कुंज, रावत मंदिर , कर तालिया मंदिर, रंगमहल मंदिर, कनक भवन मंदिर में दर्शन को लगा तांता। राम भक्त अपने गुरुद्वारे में गुरुजनों का पूजन अर्चन कर ले रहे हैं आशीर्वाद। सुरक्षा व्यवस्था है कड़ी। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते पुरि अयोध्या में मेला जैसा नजारा है जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था दिख रही है। Visul …. byte
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*