अब्दुल जब्बार
अयोध्या20दिसम्बर24*सुशासन सेवा सप्ताह के अंतर्गत समाज सेवी ने किया राशन कार्ड व कंबल वितरण
भेलसर (अयोध्या) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है इस अवसर पर तहसील रुदौली के सभागार में विधायक पुत्र समाजसेवी आलोक चन्द्र यादव ने 23 पात्र व्यक्तियों को पात्र गृहस्ती का राशन कार्ड वितरण किया तथा गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया।इस अवसर पर तहसीलदार रुदौली राजेश वर्मा, पूर्ति निरीक्षक रुदौली व मवई, कोटेदार संघ के अध्यक्ष दिलदार खान, महामंत्री राजेश बंसल, दिनेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,