अब्दुल जब्बार
अयोध्या20जुलाई24*लोधी समाज ने मृत्यु भोज बन्द करने का लिया निर्णय
भेलसर(अयोध्या)वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी उत्थान समिति रुदौली अयोध्या द्वारा लोधी समाज की बैठक कर मृत्यु भोज बन्द करने का निर्णय लिया है।
समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित किया कि जमाने से चली आ रही रूढीवादी व्यवस्था मृत्यु भोज एक कुप्रथा है। राजस्थान सरकार ने तो कानून बनाकर मृत्यु भोज पर रोक लगा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव के मृत्यु के उपरान्त कुछ कर्मकांड जरूर किया था लेकिन मृत्यु भोज नही किया था।बैठक में राम केवल लोधी,राम मिलन लोधी, राम कैलाश, राम सनेही, जिया लाल, विष्णु पाल, अधिवक्ता अलगू प्रसाद सहित काफी से लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।