अब्दुल जब्बार
अयोध्या20जुलाई24*लोधी समाज ने मृत्यु भोज बन्द करने का लिया निर्णय
भेलसर(अयोध्या)वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी उत्थान समिति रुदौली अयोध्या द्वारा लोधी समाज की बैठक कर मृत्यु भोज बन्द करने का निर्णय लिया है।
समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित किया कि जमाने से चली आ रही रूढीवादी व्यवस्था मृत्यु भोज एक कुप्रथा है। राजस्थान सरकार ने तो कानून बनाकर मृत्यु भोज पर रोक लगा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव के मृत्यु के उपरान्त कुछ कर्मकांड जरूर किया था लेकिन मृत्यु भोज नही किया था।बैठक में राम केवल लोधी,राम मिलन लोधी, राम कैलाश, राम सनेही, जिया लाल, विष्णु पाल, अधिवक्ता अलगू प्रसाद सहित काफी से लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*