अब्दुल जब्बार
अयोध्या20जुलाई24*पेड़ पौधे पृथ्वी की सुंदरता – मोहम्मद शमीम
भेलसर(अयोध्या)”एक पेड़ मां के नाम” वृहद वृक्षारोपण महा जन अभियान 2024 का हुआ शुभारंभ, इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक मवई स्थित अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने छात्रों के साथ विद्यायल परिसर में पौधा रोपित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के युग में वृक्षों के महत्व की बड़ी आवश्यकता है।धरती पर वृक्षों की कमी होने के कारण प्रदूषण और पर्यावरण बड़ी तेज़ी से प्रभावित हो रहा है। बढ़ता हुआ प्रदूषण मानव जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण हमें अनेकों प्रकार की बीमारियों के मुंह की और खीच रहा है।इससे बचने के लिए प्रत्येक नागरिकों को फल व छायादार पेड़ पौधे लगाना होगा, जिससे बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे पृथ्वी की सुंदरता है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए इनका होना बहुत जरुरी है। इस मौके पर विद्यायल के संरक्षक मोहम्मद राशिद खां,प्रियंका रस्तोगी, ओम लता सागर, ज्योति मिश्रा,आदि शिक्षक/शिक्षिकाए मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर27अप्रैल25*IAS सैमुअल पॉल N 2013 MD KESCO कानपुर को GST अपर आयुक्त कानपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है
अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या27अप्रैल25*हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विधायक ने किया सम्मानित