अब्दुल जब्बार
अयोध्या20जुलाई*पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व…..सी ओ आशीष निगम
भेलसर(अयोध्या)जिंदगी जीने के लिए पेड़ों का बहुत बड़ा महत्व है जिंदगी जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है वह हमें पेड़ पौधों से प्राप्त होती है इसलिए इनका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है।यह बातें पुलिस क्षेत्राधिकार रुदौली आशीष निगम ने पटरंगा थाना में पौधा रोपते हुए कही।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए जीवन दायिनी है क्यों कि अगर पेड़ पौधे न होंगे तो मानव जीवन खतरे में होगा।
उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाएं रखने में पेड़ पौधों का बहुत ही अहम योगदान रहता है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक छायादार वृक्ष लगाए जिससे पर्यावरण संतुलन को बचाया जा सके।उन्होंने मौजूद लोगों से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। जिससे आने वाली पीढ़ियां भी खुशी के साथ अपना जीवन जिएं। पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए हमारे जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है। पेड़ पौधे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। आओ हम सब मिलकर छायादार वृक्ष लगाएं और जीवन को खुशहाल बनाएं।इस मौके पर पटरंगा थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश,हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मदनपाल, उप निरीक्षक वीरेंद्र पाल, उप निरीक्षक राजकुमार पटेल,उप निरीक्षक हरिकेश,उप निरीक्षक राजकुमार यादव,दीवान अवनीश कुमार,का0 संजय कुमार,अनिल कुमार, सुनील कुमार पटेल,हेड कां0 मंसाराम यादव, अवनीश कुमार आदि लोगों ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला