ब्रेकिंग
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।
राम लला और हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन। सर्किट हाउस में की पत्रकारो से बातचीत। कहा उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास का संगम अयोध्या नगरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बने इसके लिए उत्तर प्रदेश ठोस कदमों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सपा बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश की संज्ञा दी थी। आज प्रदेश की छवि दिन प्रतिदिन नए निखार और नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
टूरिज्म के बहुत सारे अवसर प्राप्त हो रहे हैं। अयोध्या में होटल को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाए इस पर विचार किया जा रहा है।
किसानों को सम्मान राशि आज दिए जाने पर बोले नंदी। कहा जब से प्रधानमंत्री ने देश की बागडोर संभाली है तब से वे जनता की सेवा कर रहे हैं। हिंदुस्तान को ऊंचाई पर देखने की चाहत रखने वालों ने प्रधानमंत्री को जमकर वोट देकर इस देश की प्रधान कुर्सी पर बैठाया था। प्रधानमंत्री ने एक प्रधान सेवक के रूप में पिछले 11 सालों में देश की सेवा की है। निश्चित रूप से आज किसानों को बड़ी सौगात दी है। भाजपा ने विकास के साथ विरासत को भी संयोजा है – नंदकुमार नंदी औद्योगिक विकास मंत्री
More Stories
कानपुर नगर3अगस्त25*108 एम्बुलेंस में थी बच्चा बचाने की जद्दोजहद**चार घंटे की भागदौड़ के बाद हैलेट में मिली नई सांस*
लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।