अयोध्या2अगस्त25*रामनवमी अयोध्या में एक बार फिर विकास के नाम पर लोगों का आशियाना गिराने की तैयारी में है रेल प्रशासन.
इलाहाबाद और लखनऊ रेलवे लाइन के बीच से बाईपास रेल लाइन के निर्माण को लेकर भारी विरोध हो रहा है। आज गद्दोपुर के सैकड़ों पुरुष और महिलाओं निजाम कर प्रदर्शन किया और रेल विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर अपना गुस्सा निकाल उनका कहना था कि जब चुनाव का समय आता है तो वोट की राजनीति करने तमाम नेता आते हैं लेकिन जहां सैकड़ो हजारों लोग बेघर हो रहे हैं वहां आज लोगों की समस्याओं को लेकर कोई साथ में खड़ा नहीं हो रहा है. जड्डूपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस आंदोलन को अब बड़ा स्वरूप देने को तैयार हैं यहां के लोग।
More Stories
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा