[19/11, 11:21] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भवन निर्माण समिति के दूसरे दिन की बैठक आज। राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुई दूसरे दिन की बैठक। दूसरे दिन की बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों ने किया स्थलीय निरीक्षण।सुग्रीव किला से राम जन्मभूमि मार्ग का किया निरीक्षण।मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को लेकर मंदिरो के प्रशासन से की वार्ता। दूसरे दिन की बैठक राम जन्मभूमि परिसर के विश्वामित्र आश्रम में हुई शुरू। भवन निर्माण समिति के दूसरे दिन की बैठक में परकोटे के निर्माण तथा कल हुई चर्चाओं पर आज लगेगी मुहर।रामलला के बन रहे नवीन दर्शन मार्ग को लेकर मंदिर प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी संस्थाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।
[19/11, 11:23] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई।
आने वाले निकाय चुनाव और उपचुनाव के चलते छुट्टियां रद्द।
विशेष हालातों में सक्षम अधिकारी की संस्तुति पर मिल सकती है छुट्टी।
डीजीपी मुख्यालय से जारी हुआ आदेश।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।