अयोध्या19जून24*राम मंदिर में गोली लगने से जवान की मौत, मचा हड़कंप, सामने से शूटआउट से असमंजस में पुलिस
अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गयी। वह मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात था। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह कोटेश्वर मंदिर के सामने बन रहे VIP गेट के पास तैनात था। यहां से राम मंदिर का मुख्य हिस्सा महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय शत्रुघ्न के पास और भी जवान तैनात थे। गोली जवान के सिर में सामने से ललाट पर लगी है। साथी सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
मंदिर परिसर में जवान की मौत से हड़कंप मच गया। सूचना पर आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोली सामने से सिर में कैसे लगी? हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट होगी। साथियों ने बताया कि घटना से पहले शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था। पुलि
More Stories
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!