June 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19जुलाई24* निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव नंदरामदास और सत्यदेवदास का हुआ स्वागत सम्मान

अयोध्या19जुलाई24* निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव नंदरामदास और सत्यदेवदास का हुआ स्वागत सम्मान

Riport- Vasudev yadav Place- Ayodhya
9455572878

अयोध्या19जुलाई24* निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव नंदरामदास और सत्यदेवदास का हुआ स्वागत सम्मान, कहा प्रयागराज महाकुम्भ में मिलेगी बेहतर सुविधा।

 

Anchor- प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 6 करोड़ भक्त स्नान स्नान करेंगे। अभी तक मेला में शाही स्नान की तिथियां तय नहीं हुई हैं। यह बात निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास ने कही। कुंभ मेला की बैठक में शामिल होने के बाद अयोध्या लौटने पर हनुमानगढ़ी स्थित महंत ज्ञानदास के आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निर्वाणी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा- प्रयागराज स्थित निर्वाणी अखाड़ा का गंगा भवन भव्य होगा। वह अभी तक 16 कमरे का है, वह जल्द ही 100 भव्य कमरों का होगा। इसी तरह नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निर्वाणी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे। इस प्रयाग प्रयागराज के घाटों तक संतों-भक्तों के पहुंचने, रहने और बिजली आदि की बेहतर व्यवस्था हो, यह हम सभी की मांग है। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि निर्वाणी, निर्मोही और दिंगबर अखाड़ा के कुल 1100 खालसे हैं। इनके लिए जमीन की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को दिलाने का काम अखाड़ा का है। श्री महंत मुरली दास के महासचिव के रूप में महंत सत्यदेव दास और महंत नंदराम दास इस व्यवस्था को और बेहतर ढंग से करेंगे। इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत सजय दास की अगुवाई में श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव सत्यदेव दास और नंदराम दास को फूलो की माला और रामनामा ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत करने वाले अन्य प्रमुख लोगों ने गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास, महंत माधव दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और राजेश पहलवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Byte- महंत मुरली दास, श्री महंत निर्वाणी अनि अखाडा

Byte- संजय दास अध्यक्ष संकट मोचन सेना

Byte- सत्यदेव दास महासचिव

Byte- नंदराम दास महासचिव

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.