अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या19जनवरी25*बाबा मुबीन शाह ए आज़म की याद में चौधरी गार्डन में कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
गरीबों व असहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं – अंकित पांडे
भेलसर(अयोध्या)विधानसभा क्षेत्र रुदौली के ग्राम बठौली मजरा गढी में बाबा मुबीन शाह ए आज़म की याद चौधरी गार्डन में एक भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके आयोजक साद खां और संचालन साहित्यकार डॉक्टर अनवर ने किया।
आपको बता दें कि शीतकालीन मौसम में बढ़ती ठंड ने अब लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में समाजसेवी राजन पांडे के निर्देशानुसार उनके सुपुत्र जिला पंचायत सदस्य मिल्कीपुर चतुर्थ अंकित पांडे द्वारा गरीबों व असहायों को ठंड से बचाव हेतु मदद के लिए आगे आकर मानवता का परिचय दे रहे हैं।
रविवार को जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे ने कम्बल वितरण समारोह में पहुंचकर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किए। उन्होने ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। समाज के सभी लोगों को जरूरतमंद श्रेणी के लोगों की निश्वार्थ भाव से सेवा व सहयोग करना चाहिए। कंबल वितरण के इस अवसर पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद पुरूष व महिलायें मौजूद रहे। जरूरतमंद गरीबों,बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। श्री पांडे ने कहा कि ठंडक काफी बढ़ गई है,गर्म कपड़े के अभाव में असहाय व गरीब परेशान हैं। पर्याप्त संसाधन न होने के चलते असहाय ठंड में ठिठुर रहे हैं। ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा गढ़ी बठौली में समाजसेवी साद खां के सहयोग से इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कंबल वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद कंबल इत्यादि से वंचित न रह जाए।इस मौके पर समाजसेवी राजन पांडे के तीनों पुत्र कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में मशहूर शायर इमरान अलियाबादी,कवि अल्हड़ गोंडवी, मशहूर शायर सरवर गैरौडवी, समाजसेवी अमित पांडे, समाजसेवी अर्पित पांडे,समाजसेवी मास्टर उजैर अहमद,वरिष्ठ पत्रकार मुनीर अहमद, वरिष्ठ पत्रकार मुदस्सिर हुसैन,पूर्व प्रधान लियाकत अली, सरफराज अहमद,मसूद खां,अंजुम खां, सपा के वरिष्ठ नेता हाफिज रसीदुल्ला,समाजसेवी दानिश हुसैन,पूर्व प्रधान कबीर खां, सपा नेता खालिद खां,ऐश मोहम्मद, मोहम्मद कफील खां,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*