अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या19जनवरी25*अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सचिव का भेलसर चौराहे पर हुआ स्वागत
भेलसर(अयोध्या)मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के लिए दस कार्यकर्ताओं के खिलाफ जबरन हुई एफआईआर की जांच करने मिल्कीपुर जाते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव व राष्ट्रीय महा सचिव सिराज अहमद का भेलसर चौराहा पर चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट व प्रमोद यादव एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ स्वागत किया।इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष आमिर खान एडवोकेट , विधानसभा उपाध्यक्ष फरीद अहमद बाबा , ज्वाला रावत एडवोकेट, संदीप यादव ,दीपक रावत, राम रतन यादव एडवोकेट ,सफाहत खान सभासद, फजल अजीम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..