अयोध्या18सितम्बर25*रेजिडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या को ज्ञापन सौंपकर मेला नियंत्रण केन्द्र बनवाने व मेला परामर्शदात्री समिति गठित करने मांग की*
*नागरिक मंच के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम रेजिडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या को ज्ञापन सौंपकर मेला नियंत्रण केन्द्र बनवाने व मेला परामर्शदात्री समिति गठित करने मांग की*
अयोध्या* नागरिक मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या संतोष कुशवाहा को उनके नयाघाट स्थित कार्यालय पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अयोध्या नगरी में साल भर निरन्तर चलने वाले प्रांतीयकृत मेलों में बेहतर व्यवस्थाएं कराने, श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराने हेतु मेले के पूर्व मेला व पुलिस प्रशासन को नागरिकों तथा पत्रकारों के साथ अपनी बैठकें करने, उनसे महत्वपूर्ण सुझाव लेने के साथ-साथ मेला व्यवस्था में लगे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने हेतु बैठकें करने के लिए अत्यावश्यक आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेला नियंत्रण केन्द्र व पुलिस कंट्रोल रूम का भवन स्थाई रूप से बनवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यहां पर सन् 1984 के पहले से मेला नियंत्रण कक्ष तुलसी स्मारक भवन के सभागार में बनाया जाता था जहां नागरिकों के साथ अधिकारियों की संयुक्त बैठकें हुआ करती थीं। समय बीतने के साथ-साथ मेला नियंत्रण का नयाघाट स्थित रोडवेज बस स्टेशन परिसर में बनने लगा जब वहां सरकारी बस स्टेशन खत्म होकर कोरिया पार्क बन गया तो यह मेला नियंत्रण केन्द्र अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में बनने लगा और जब रामकथा संग्रहालय का भवन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को सरकार ने सौंप दिया तो मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अपना मेला कंट्रोल रूम बनाने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिला परिणामत: न तो यहां कई वर्षों से मेला नियंत्रण कक्ष बनता है और न ही नागरिकों व पत्रकारों के साथ प्रशासन की संयुक्त बैठकें होती हैं,जिससे सही फीडबैक मेला अधिकारियों को नहीं मिल पाता है। अयोध्या नागरिक मंच के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन भेज कर मांग की है कि प्रशासनिक व पुलिस मेला नियंत्रण कक्ष का अपना निजी भवन बनवाने के साथ-साथ सम्भ्रान्त नागरिकों,पत्रकारों व अधिकारियों की एक”मेला परामर्श दात्री समिति” पूर्व की भांति गठित की जाए जिसकी समय-समय पर बैठकें होती रहें और मेला प्रशासन को अच्छे सुझाव नागरिकों व पत्रकारों से मिलते रहें ताकि बेहतर मेला व्यवस्था की जा सकें। ज्ञापन देने वालों में अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक एस0 एन0 बागी, शिवकुमार मिश्र,डा0आनंद उपाध्याय, बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, स्कन्ध दास, ओंकार नाथ पांडेय,रितेश दास सहित अन्य लोग शामिल थे।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।