अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या18जनवरी25*विधायक ने किया घरौनी वितरण
भेलसर(अयोध्या)गांव में रहने वालो के घर की घरौनी बना कर भाजपा सरकार ने ग्रामीणों को घर का मालिक बनाया है।अब ग्रामीणों के पास घर की घरौनी और खेत की खेतौनी होगी।
विकास खंड रुदौली के सुभाष चंद्र अग्रवाल सभागार में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम में विधायक राम चंद्र यादव ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीणों के पास घर के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र नहीं था।जिससे आए दिन नए विवाद होते रहते थे।घरौनी से ग्रामीण अपने घर के मालिक बन गए है।घरौनी से अब घर बनाने का कर्ज भी बैंक से घरौनी स्वामी ले सकेंगे।कहा कि पीएम स्वामित्व योजना के आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के लाइव उद्बोधन प्रसारण भी देखा व सुना गया।उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। जिससे कि संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर झगड़े-फसाद की गुंजाइश न रहे।
एसडीएम प्रवीण यादव ने बताया कि तहसील रुदौली के 40 गांव में घरौनी का वितरण किया जा रहा है।कहा कि विकासखंड रुदौली में 170 और विकासखंड मवई में 40 लोगों को घरौनी का वितरण किया गया है।विधायक ने स्वच्छता एवं नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई। विधायक रामचंद्र यादव ने मवई ब्लाक की चार ग्राम पंचायतों के 40 लाभार्थियों को घरोनी का वितरित किया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी, तहसील रुदौली राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार रुदौली स्नेहिल वर्मा, सहायक विकास अधिकारी भगवान दीन,मवई में खंड विकास अधिकारी भावना यादव, गन्ना समिति चेयरमैन निर्मल शर्मा,सचिव अंकुर यादव,श्री कांत कृष्णा, प्रधान सुनील मिश्रा, राजेश शर्मा,प्रधान लालता प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*