February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या17जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या17जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[17/01, 5:36 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
जनपद में बढ़ाई गई निषेधाज्ञा की अवधि, 15 मार्च तक जनपद में लागू रहेगी धारा 163 पूर्व में धारा 144, जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने जारी किया निषेधाज्ञा, आने वाले त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुई निषेधाज्ञा।
[17/01, 5:36 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

मिल्कीपुर में सपा के लिए सिर दर्द बनेंगे सूरज चौधरी, आजाद समाज पार्टी से किया नामांकन

अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव, नामांकन के आखिरी दिन सपा के बागी नेता सूरज चौधरी ने आजाद समाज पार्टी से किया एक सेट में नामांकन, नामांकन के बाद बोले सूरज चौधरी, कहा जनता एक बार हमें मौका दे, वे कोई मिल्कीपुर की दबी कुचली जनता की आवाज बनेंगे, उनके हर दुख दर्द में साथ खड़े रहेंगे, सूरज चौधरी ने कहा उन्होंने अवधेश को विधायक बनाया सांसद बनाया और जब टिकट देने की बारी आई तो किनारा कर लिया, सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं सूरज चौधरी, अनुसूचित जाति के मतदाताओं में लगा सकते हैं सेंध।
[17/01, 5:36 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
रामनगरी में हेल्थ एटीएम का हुआ शुभारंभ, नगर निगम ने 14 स्थलों पर खोला है हेल्थ एटीएम, हेल्थ एटीएम में महानगर वासी और श्रद्धालुओं को मिलेगी पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा, उचित दर पर उपलब्ध होगी जांच,तत्काल मिल सकेगी जांच की रिपोर्ट,हीमोग्लोबिन, शुगर,प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड डेंगू स्क्रीन टेस्ट के अलावा कई अन्य पैथोलॉजिकल टेस्ट होंगे हेल्थ एटीएम में उपलब्ध, महानगरवासियों और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बड़ी सौगात, महापौर ने शुरू किया अयोध्या में हेल्थ एटीएम।
[17/01, 5:36 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
एक लाख रुपए का इनामी डकैत कैलाश पारदी गिरफ्तार।
मथुरा में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ कैलाश पारदी।
मुठभेड़ के दौरान कैलाश पारदी के पैर में लगी गोली।
आरोपी से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद ।
28 जून 2023 को कन्नौज में इत्र व्यवसाई के घर हुई डकैती में फरार चल रहा था कैलाश।
सोने – चांदी के ज़ेवर,सात लाख रुपए,लाइसेंसी रिवॉल्वर वारदात में लूटे थे।
मूल रूप से गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला कैलाश पारदी लूट,डकैती का संगठित गिरोह चलाता है।
[17/01, 5:36 pm] +91 87380 48060: प्रेस विज्ञप्ति

 

मैं मिल्कीपुर के सम्मानित देवतुल जनता जनार्दन के चरणों में प्रणाम करती हूँ और आप सभी के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।
मैं भारतीय जनता पार्टी की एक सच्ची सिपाही हूं , मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में कूटरचित तरीके से छोटी छोटी बातों को तूल दिया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है भारतीय जनता पार्टी हमारा एक परिवार है, हमारा ये परिवार देश के उत्थान एवं तरक्की के लिए कार्य करता हैं।
जिसमें हम सभी के सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता है।
हम सबको अपने लिए नहीं अपितु देश के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
मैं आप सभी से प्रार्थना करती हूँ कि आप सब पूरे मनोयोग से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री चंद्रभान पासवान जी के पक्ष में ईमानदारी पूर्वक काम करके आने वाली 5 फरवरी को कमल के फूल निशान पर अधिक से अधिक मतदान कराकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने में हमारा सहयोग करें।
धन्यवाद

आपकी बेटी आपकी बहू
रोली सिंह
अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या
[17/01, 5:37 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव, नामांकन के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भी दो सेटो में दाखिल किया नामांकन पत्र, नामांकन दाखिल करने के बाद बोले अजीत प्रसाद,कहांमिल्कीपुर में सिर्फ अखिलेश यादव की साइकिल देखी जा रही, मिल्कीपुर का नौजवान अखिलेश यादव के साथ, बहुत बड़े अंतर से जीतेगी समाजवादी पार्टी, चुनाव में बाहरी और घर वाले की लड़ाई, भाजपा के पास प्रत्याशी नहीं था उसे बाहर से प्रत्याशी उतारना पड़ा, भाजपा में जिनको टिकट नहीं मिला उनमें नाराजगी, भाजपा के नाराज नेता अखिलेश यादव की देख रहे साइकिल, भाजपा ने मिल्कीपुर में किया होता विकास तो सीएम योगी और उनकी कैबिनेट को नहीं उतरना पड़ता, यह स्वर्गीय मित्रसेन यादव की धरती है, यहां से समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से जीतेगी।
[17/01, 5:37 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव, नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने एक सेट में फिर किया नामांकन, चंद्रभानु पासवान का बयान, मिल्कीपुर की जनता उन्हें लाखों वोटो से जिताएगी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के आरोप कि लड़ाई बाहर और घरवाले की है, चंद्रभानु पासवान ने कहा पिछले 10-12 साल से मैं और मेरा परिवार मिल्कीपुर की जनता का सेवा कर रहा है,उनके सुख-दुख में शामिल होते आए हैं, यह उन्हें तय करना है कि कौन घर का है कौन बाहर का है,

नामांकन के आखिरी दिन नामांकन स्थल पर रही गहमागहमी,

सुरक्षा को लेकर एसएसपी राजकरण नैयर का बयान, नामांकन के दौरान नामांकन स्थल रहे सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर किसी भी मतदाता को प्रभावित करने की पोस्ट की गई तो होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई, मतदान को लेकर कहा 20 जनवरी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बड़े स्केल पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज मिल्कीपुर क्षेत्र में की जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.