अयोध्या16मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ राज्य की प्रमुख खबरें
[16/05, 9:22 am] Basudev Yadaw Ayodhya: बस्ती – नाराज दयाशंकर मिश्रा ने थामा सपा का दामन
बसपा से टिकट कटने के बाद बदल दिया खेमा
अखिलेश यादव से मिलकर ली सपा की सदस्यता
बसपा ने पहले बनाया था प्रत्याशी फिर काटा टिकट
सदर विधायक महेंद्र यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता
पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह ने सपा जॉइन कराई.
[16/05, 9:22 am] Basudev Yadaw Ayodhya: रायबरेली – सोनिया, राहुल व अखिलेश की कल विशाल जनसभा
एक मंच पर तीनों कांग्रेस नेता एक साथ करेंगे जनसभा
राहुल गांधी के समर्थन में लोगों से वोट की करेंगे अपील
सोनिया गांधी भी अपने बेटे राहुल के लिए मांगेंगे वोट
रायबरेली शहर के आईटीआई ग्राउंड में होगी विशाल जनसभा
[16/05, 9:26 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च अभियान*
लखनऊ हाईवे किनारे स्थित माझा बरेहटा में तेंदुए की आहट को लेकर वन विभाग ने मंगलवार रात में फिर से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। टीम को न तो कोई जानवर दिखा और न ही कोई निशान। मांझा बरेहटा के नेउर का पुरवा में आबादी से सटे खेत की तरफ सोमवार रात लगभग 10 बजे दो जानवर दिखने के बाद गाँव में हलचल मच गई थी। आवास के बगल स्थित मक्के और सब्जी के खेत में जानवरों के पैरों का निशान मिला था। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने छानबीन की थी। देर रात दो बजे तक ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर पहरा देते रहे थे। मया रेंज वन विभाग के राजेश कुमार और रामछबीले ने ग्रामीणों से जानकारी ली थी। खेत से जानवरों के पैरों के निशान का सैम्पल जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजवाने के लिए एकत्र किया था। वन विभाग मया क्षेत्र के रेंजर अरुण कुमार मौर्य ने बुधवार को बताया कि जानवर की पहचान और तलाश के लिए टीम से तलाशी कराई गई है। मौके से कोई ख़ास सुराग नहीं मिला है। खेत से एकत्र किए गए पैरों के में सैम्पल को जाँच के लिए प्रयागशाला भेजवाया जा न रहा है। रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट होगी। फ़िलहाल निगरानी कराई जा रही है।
[16/05, 9:26 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *मतदाताओं के घर पहुंचने लगी पर्ची*
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के जद्दोजहद है। जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस बार मतदाना बढाने के लिए मतदाता पर्ची पहले बांटा जाना शुरू किया गया है। सभी उप जिलाधिकारियों को इसकी समीक्षा का निर्देश दिया गया है।भीषण गर्मी और उमस के कारण लोकसभा चुनाव में मतदान कम हो रहा है। जिले में इसे बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत जागरुकता कार्यक्रम के साथ 16 मई को मानव श्रृंखला बनाए जाने की तैयारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के अन्य कार्यक्रमों के साथ मतदान बढ़ाने के लए मतदाता पर्ची 15 मई तक घरों में पहुंचाने का निर्देश बीएलओ को दिया था। मतदाता पर्चियां घरों तक पहुंचनी शुरू हो गई है। बताया गया है कि अभी तक सभी घरों तक मतदाता पर्चियां नहीं पहुंच पाई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर पहुंचने की समीक्षा का निर्देश दिया है। जहां अब तक मतदाता पर्चियां नहीं पहुंची है। वहां तत्काल पहुंचाने का निर्देश दिया है।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*