July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16दिसम्बर23*पुलिस ने अवैद्य मिट्टी लेकर जा रहे डंफर को किया सीज

अयोध्या16दिसम्बर23*पुलिस ने अवैद्य मिट्टी लेकर जा रहे डंफर को किया सीज

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या16दिसम्बर23*पुलिस ने अवैद्य मिट्टी लेकर जा रहे डंफर को किया सीज

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने गश्त के दौरान जबरवा पुर मोड़ से बिना अनुमति के मिट्टी लादकर जा रहे एक डंफर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रही थी तभी थाना अध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, का0 रामजी व का0 सिद्धन्त आर्य के साथ जबरवापुर मोड़ पर पहुंचकर बिना अनुमति के एक डंफर मिट्टी लादकर लेकर जा रहा था।मिट्टी लदे डंफर को थानाध्यक्ष ने रूकवाकर उससे पूछताछ की जिसका वह कोई परमिट व सही जवाब नही दे पाया।थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना खनन अधिकारी को देकर बुलाया और उक्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर धारा 207 एम वी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सीज कर दिया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.