May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या16जून*राम नगरी अयोध्या में है अतिक्रमण का बोलबाला

अयोध्या16जून*राम नगरी अयोध्या में है अतिक्रमण का बोलबाला

अयोध्या।

योगी बाबा का बुलडोजर राम नगरी अयोध्या में अतिक्रमणकारियो के आगे हुआ नतमस्तक।

नयाघाट से लेकर दंत धवन कुंड तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण का है बोलबाला।

हरिद्वारी बाजार से लेकर हनुमानगढ़ी नया बाजार होते हुए अमावा मंदिर तक दोनों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण।

रामगुलेला मंदिर के सामने सड़क पर ही लगती है दुकाने, ठेला व लॉकर के अड्डे राह चलना हुआ मुश्किल।

नयाघाट बंधा तिराहा से लेकर पुराने सरयू पुल तक सड़क के किनारे लगती हैं दर्जनों दुकाने स्थानीय पुलिस को नहीं दिखता है अतिक्रमण।

नयाघाट पुलिस चौकी से लेकर संत तुलसीदासघाट तक सड़क के दोनों साइड लगती है दुकाने लेकिन नहीं हटवाए जा रहा अतिक्रमण

राम नगरी अयोध्या में अतिक्रमणकारियों के आगे सीएम योगी बाबा का बुलडोजर और स्थानीय अधिकारी बने हुए हैं अभी तक नतमस्तक।