November 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16अक्टूबर24*महंत रामचरण दास फलाहारी महाराज काे 12वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया।

अयोध्या16अक्टूबर24*महंत रामचरण दास फलाहारी महाराज काे 12वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया।

अयोध्या16अक्टूबर24*महंत रामचरण दास फलाहारी महाराज काे 12वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया।

अयोध्या। रामनगरी में प्रमाेदवन स्थित सिद्धपीठ नंदीग्राम चित्रकुटी मंदिर के संस्थापक महंत रामचरण दास फलाहारी महाराज काे 12वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। पुण्यतिथि पर बुधवार को मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। सभा में अयोध्यानगरी के संत-महंत, श्रीमहंत, महामंडलेश्वर एवं जगतगुरूओं ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नंदीग्राम चित्रकुटी मंदिर के वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीमहंत उत्तम दास महात्यागी महाराज ने कहा कि उनके गुरूदेव विलक्षण प्रतिभा के धनी संत रहे। जाे भजन-साधना में तल्लीन रहा करते थे। वह भजनानंदी महात्मा रहे। उनकी दिनचर्या में नित्य सरयू स्नान और दर्शन शामिल रहा। वह संत एवं गाै सेवी रहे। उन्होंने आश्रम का सर्वांगीण विकास किया। जहां वर्तमान में गाै, संत, विद्यार्थी व अतिथि सेवा सुचार रूप से चल रही। मठ में समस्त उत्सव, समैया, त्याैहार परंपरागत रूप से मनाया जाता है। महंत उत्तम दास ने पधारे सभी संत-महंताें का स्वागत-सम्मान किया। महाराज श्री काे श्रद्धासुमन अर्पित करने वालाें में महंत कमलनय दास, बावन मंदिर के महंत वैदेहीवल्लभ शरण, जगतगुरु परमहंसाचार्य, महंत उद्धव शरण, महंत सच्चिदानंद दास, स्वामी सर्वेश्वर दास, महंत वीरेंद्र दास, महंत सीताराम दास, महंत रामशरण रामायणी, महंत रमेश दास हनुमानगढ़ी, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत प्रियाशरण, महंत रामलाेचन शरण, महंत राजीवलाेचन शरण, स्वामी गयाशरण, महंत अवनीश दास, महंत वीरेंद्र दास, महंत भूषण दास, महंत शैलेश दास, महंत राममिलन दास, महंत रामरक्षा दास, महंत रवींद्र दास, महंत रामगाेविंद शरण, नागा रामलखन दास, महंत सीताराम दास, संतदास आदि संत-महंत रहे। इस अवसर पर सत्येंद्र प्रसाद यादव झारखंड, भागीरथी मीणा छकरवाड़ा बूची, महावीर जांगिड़ मुड़ी बूची, नंदकिशोर मीणा कोटा दोस्तपुर, जगदीश जांगिड़ गोविंद बावड़ी सूची, रामस्वरूप जांगिड़ गुढ़ासदावर्तिया सूची, हेमराज मीणा मायजा कोटा, सुसिला मीणा कोटा, यशवंत मीणा छकरवाड़ा सूची आदि समस्त भक्तगण मय महिला मंडल सहित राजस्थान के कोटा व बूंदी जिला से उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.