अब्दुल जब्बार
अयोध्या15फरवरी24*धूमधाम से सम्पन्न हुआ आर ए इंटर कॉलेज रूदौली का वार्षिकोत्सव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली अकबर इंटर कॉलेज रुदौली का 24वॉ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव उपस्थित रहे।मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।इसलिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।इससे छात्रों का मन पढ़ाई करने में अधिक लगता है।उन्होंने कहा कि बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए।अभिभावकों को भी जिम्मेदारी से बच्चों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए।इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक,राष्ट्रीय गीत,कौव्वाली,भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे देख कर दर्शक आनंदित हो गए।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,रूदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ0 मनीष राय,प्रधानाचार्य जावेद अख्तर,उप प्रधानाचार्य इं फैजान अली,प्रबन्धक मुश्ताक अहमद,राजेन्द्र पाल,दीपक मिश्रा,सुनील कुमार,स्वामी नाथ चौहान,अभिषेक वर्मा,अरविन्द राना,रियाज अहमद,अंकित शुक्ल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*