November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15नवम्बर23*आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

अयोध्या15नवम्बर23*आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

ब्रेकिंग

 

अयोध्या15नवम्बर23*आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

 

अयोध्या। अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।आने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर किया निरीक्षण।कमियों को चिन्हित कर निर्माण एजेंसी को दिया उचित निर्देश।आई जी प्रवीण कुमार का बयान आने वाली चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा में आने वाले परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो, इस बार कोई घटना न हो। इसके लिये उचित पुलिसिंग व्यवस्था रहे। इसी के मद्देनज़र आज पूरे परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया गया ।मार्ग में क्ई जगह कमियां गड्डे दिखाई दी हैं। इसको लेकर निर्माण कराने वाली कम्पनी को बता दिया गया है। ताकि परिक्रमा के पहले ही सारी चीजें दुरुस्त की जा सकें।चूंकि पिछले वर्षों की अपेक्षा अब बहुत ज्यादे संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में परिक्रमा मेला सकुशल सम्पन्न हो। इसकी सारे इंतजाम समय रहते पूरी कर ली जायेगी। इस बार राम मंदिर बनने से काफी राम भक्त आयेंगे।