*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
अयोध्या15जून*पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रानेपुर नहर पुल से एक टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना की पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक टॉप टेन अपराधी रानेपुर नहर पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मोहम्मद फरीद खान,का0 दया नन्द यादव व गौरव पाल के साथ मौके पर पहुंचकर एक टॉप टेन अपराधी सोनू गुप्ता पुत्र काशीराम निवासी रसूलपुर नेवादा को गिरफ्तार कर लिया।जिनकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ।गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।उपनिरीक्षक मोहम्मद फरीद खान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध अलग अलग थानों पर लगभग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
More Stories
पंजाब07जुलाई*पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की दूसरी शादी, मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे मौजूद
कानपुर07जुलाई*बिल्हौर मकनपुर ओमनी हादसा होने के बाद भी नही जगा प्रसासन
लखनऊ7जुलाई*PWD में आंख बंद करके इंजीनियरों के तबादले किए गए