अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या15जुलाई24*अयोध्या में अंतर राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन
Anchor: अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का किया गया आयोजन। जिसमे कई राष्ट्रों से लगभग 450 लोगो ने प्रतिभाग किया। सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की राम मंदिर के बाद अयोध्या में समाज का तीसरा आयोजन हुआ। इसके पूर्व गोवा, दमन में कार्यक्रम किया गया था। समाज, सिंधी भाषा के उत्थान हेतु यह कार्यक्रम किया गया। जिसमे सभी सिंधी समाज के लोगो का विशेष योगदान रहा। अयोध्या सिंधी एकता मंच की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने सभी के प्रति आभार जताया। समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा की कार्यकर्म शानदार रहा, तहे दिल से सभी का आभार। VISUAL……. BYTE 1 विजय कोटवानी, अ .रा .अध्यक्ष
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की