अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक।
अयोध्या15जनवरी25*मिनी कुंभ में भी लाखों श्रद्धालु सरयू स्नान कर राम मंदिर में कर रहे दर्शन पूजन, सुरक्षा कड़ी।
अयोध्या*खबर अयोध्या से है। जहां आजकल रामनगरी अयोध्या में भी मिनी कुंभ जैसा नजारा है। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं। सरयू नदी में ही स्नान कर भगवान राम लल्ला का, हनुमानगढ़ी, कनक भवन का दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं, लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के चलते पूरी अयोध्या जय श्री राम के नारे से जहां गूंज मांन है वही मेला जैसा नजारा है, अयोध्या जनपद के कप्तान राजकरण नैयर आदि द्वारा पूरे मेला क्षेत्र का मॉनिटर किया जा रहा है। बात अगर करें तो व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। सीसी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है ।व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है ।ताकि आसानी से सभी राम भक्त सरयू स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन कर सकें।
यूपीआजतक न्यूज चैनल से वासुदेव यादव अयोध्या
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..