अयोध्या14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[14/09, 10:52 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
सर्प दंश से किशोरी की मौत
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पटरंगा में खेत में निकाई करते समय एक किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गई।
पटरंगा गांव के अच्छेलाल की पुत्री इंदु 12 वर्ष धान के खेत में निकाई कर रही थी।उसी खेत में घास काटकर रख दिया था।इंदू ने जब घास उठाया तो उसी घास में छिपे जहरीले सांप ने इंदु के हाथ में डस लिया।इंदू किसी तरह भाग कर घर पहुंची तो उसके पिता घर पर नहीं थे।जानकारी मिलने पर कुछ देर बाद पिता अच्छेलाल घर पहुंच कर किशोरी को झाड़ फूंक कराया लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि नायब तहसीलदार तथा पटरंगा पुलिस की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरवाकर
पीएम के लिये भेज दिया गया।
[14/09, 10:52 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भेलसर(अयोध्या)पारिवारिक कलह के चलते 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के चलते ग्राम पंचायत मत्था नेवादा में खेत देखने गए 24 वर्षीय एक युवक का खेत के पास लगे पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ।अजय कुमार रात में खेत की रखवाली करने गया था जिसका सुबह किसानों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मत्था नेवादा में लोधन पुरवा गांव निवासी अजय कुमार 24 वर्ष रात में छुट्टा जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए खेत गया था जो खेत जाने के बाद वापस नहीं लौटा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अजय कुमार की अभी 6 माह पूर्व शादी हुई थी और शादी के बाद से ही आए दिन पारिवारिक विवाद शुरू होने लगा जिससे अजय काफी परेशान रहता है।इस बाबत बाबा बाजार थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर लटक रहे शव को नीचे उतरवाकर गहनता से निरीक्षण किया है और परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
More Stories
अनूपपुर20दिसम्बर24*47वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मलेन का हुआ आयोजन।
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल
पंजाब14दिसम्बर24*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध