अब्दुल जब्बार
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
भेलसर(अयोध्या)पैमाइश होने के बाद भी चकरोड़ से कब्जा न हटाने की शिकायत पीड़ित द्वारा थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव से की गई।
शिकायती पत्र में पीड़ित अर्शिया परवीन पत्नी मो0 साकिब ने कहा है कि गाटा सँख्या 177 स्थित ग्राम गोगांव परगना व तहसील रुदौली जनपद अयोध्या की अन्य सहखातेदारान के साथ वह सहखातेदार है उक्त गाटा संख्या से सटी हुवी चकरोड गाटा संख्या 178 व 184 है जिस पर गांव के पूर्व प्रधान प्रहलाद यादव कब्जा किये हुवे है जिससे गांव के समस्त लोगो को सख्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए उपरोक्त चकरोड की पैमाइश करके अवैध कब्जा हटवाया जाना आवश्यक है।पीड़िता ने बताया कि पूर्व में प्रार्थिनी कि उसके द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके निस्तारण हेतू राजस्व निरीक्षक ने मौके पर जाकर चकरोड़ की पैमाइश कर निशान लगवा कर विपक्षी से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए गए थे परंतु विपक्षी मौके पर दबंगई पर आमादा है और चकरोड खाली करने को तैयार नहीं है।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि अर्शिया परवीन पत्नी मोहम्मद साकिब की शिकायत के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।