अयोध्या14नवम्बर23*बाल दिवस पर आयोजित किया गया बाल मेला*
अमानीगंज अयोध्या
अमानीगंज विकासखंड के रामनगर अमावा सूफी गांव में स्थित आदर्श कान्वेंट पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने मेले में लगी दुकानों पर अपनी पसंद के खाने-पीने के सामानों की जमकर खरीदारी की और उनका चटकारे लगा कर लुफ्त उठाया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया बाल मेले में चाचाट पकौड़ी और खिलौने की दुकान लगाई गई बच्चों ने रंगोली भी बनाई बाल मेले का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश कुमारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक मिश्रा आदर्श शुक्ला आदर्श उपाध्याय रोशनी मौर्य रिचा सिंह गायत्री मौर्या रश्मी मिश्रा राम लाल आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M