अब्दुल जब्बार
अयोध्या14जनवरी24*हर जरूरतमंद वयक्ति तक पहुचेगी सरकारी मदद…. रामचंद्र यादव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा के प्रत्येक जरूरतमंद लाभार्थी तक योगी और मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।इसके लिए मैं और मेरी काम करने वाली टीम दिन रात लगी रहेगी।
उक्त बातें शिवाला चौराहा घोसवल(सुल्तानपुर)में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें कही। उन्होंने कहा कि पहले गाँव का जमींदार अपनें द्वार पर तय करता था कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसे मिले परन्तु आज एक एक गरीब लाभार्थी को खोजकर उसे सरकारी लाभ दिलाया जा रहा है। पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव नें सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को दी तथा आगामी सोमवार को नरौली में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया। अमीरपुर,सुल्तानपुर,पटरंगा गाँव,नगरा,मखदूमपुर,पूरेकामगार(पचलो)गंगरेला,बकौली,कायमपुर,लालपुर,कोदनियाँ सहित दर्जनों ग्रामों के बेसहारा लोगों में 101 कंबल का वितरण हुआ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार यादव,प्रधान राम बरन चौहान,लेखपाल ओमप्रकाश यादव,महेश रावत,रमेश साहू,अम्बिका प्रसाद रावत,राम सजीवन लोधी,विश्राम साहू,लेखपाल राजबहादुर यादव,लेखपाल वेद प्रकाश,अनूप कुमार श्रीवास्तव,प्रदीप कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे।वितरण के अंतिम समय नागा बाबा र्मदिर पटरंगा के पुजारी को देने के लिए कम्बल ख़त्म हो गया तब उन्हें देने के लिए मंडी के व्यवसायी राकेश कुमार नें अपनी ओर से कम्बल प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राम लखन रावत नें की।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर