अयोध्या14अगस्त24*अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या में निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के आदेश पर अयोध्या में निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा। यह यात्रा जिला अध्यक्ष दिलीपदास महाराज के नेतृत्व में अयोध्या के झुंनकीघाट क्षेत्र से निकाला गया। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पहलवान घनश्यामदास जी ने रवाना किया। इस दौरान अमर शहीदों को नमन और याद किया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं का हो रहे उत्पीड़न पर आक्रोश भी प्रकट किया गया। साथ ही केंद्र सरकार से मांग किया गया कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है उसको रोकवाया जाए। बता दे कि यह यात्रा झुनकीघाट अशर्फी भवन, चक्र तीर्थ मोहल्ला, उदया पब्लिक चौराहा, रानू पाली, मणि पर्वत, विद्या कुंड, दंत धावन कुंड , बिरला धर्मशाला से होते हुए राम जन्मभूमि थाना, द्वाराही कुआं से पुनः झुनकी घाट पर पहुंचा। जहां पर विशाल तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा में अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे, बजरंग दल के अध्यक्ष छोटू पांडे, हिंदू हेल्पलाइन प्रांतीय मंत्री स्वामी गया शरण जी महाराज, कल्लू पांडे, महंत वीरेंद्र पाठक जी, महंगू पांडे, प्रदीप पांडे, गोलू पांडे और शुभम पांडे सहित सैकड़ो लोग तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है