ब्रेकिंग
अयोध्या14अक्टूबर25*जिले के 22 शातिर इनामी घोषित। अब पुलिस कसेगी नकेल।
जिले के 22 शातिर इनामी घोषित। अब पुलिस कसेगी नकेल।लंबे समय से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट हुई पुलिस। हाल ही में 6 इनामी आरोपियों को दबोचने में पुलिस को मिल चुकी है सफलता। जमीन विवाद से लेकर अलग-अलग मामलों में कई हत्याएं, जानलेवा हमला व मारपीट की घटनाएं हो चुकी है घटित इनमें अधिकांश मामलो में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करके आरोपियों को किया है गिरफ्तार। लेकिन कुछ मामलों में आरोपी लंबे समय से है लापता जिनकी 28 की संख्या में बनाई गई है सूची। वहीं कुछ अपराधियों पर इनाम की धनराशि बढ़ाई गई तो कुछ पर 10 से 50 हज़ार तक इनाम रखा गया। पूरा कलंदर क्षेत्र में सर्वाधिक 5 अपराधियों पर इनाम रखा गया इसके अलावा रौनाही और इनायत नगर क्षेत्र में चार-चार महाराजगंज के तीन बीकापुर और नगर कोतवाली क्षेत्र के दो दो अयोध्या कोतवाली और रामजन्मभूमि क्षेत्र में एक-एक अपराधी हुए इनामी घोषित।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*