अब्दुल जब्बार
अयोध्या13फरवरी24*घूसखोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा
भेलसर(अयोध्या)भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मंगलवार को रुदौली तहसील में तैनात लेखपाल शिव कुमार पांडेय को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।टीम ने लेखपाल के खिलाफ विजलेंस थाना अयोध्या में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
आरोप है कि लेखपाल शिवकुमार पांडेय ने रेहरा बड़ागावं निवासी नीलाम्बर यादव से जमीन की पैमाइश को लेकर 10 हजार रुपया सुविधा शुल्क की मांग की थी जिसके बाद नीलांबर ने मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी। मंगलवार को जब पीड़ित लेखपाल के बुलावे पर पहुंचा तो लेखपाल तहसील मोड़ के एक होटल पर चाय पी रहे थे।निलंबर ने लेखपाल को पास के सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास बुलाया और पैमाइश के लिए 10 हजार रुपए लेखपाल को दिया।उसी समय पहले से ही पास खड़े विजलेंस टीम ने लेखपाल को दबोच लिया और रुपए भी बरामद हुए।
लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने वाली विजिलेंस की ट्रैप टीम टीम में शामिल निरीक्षक विद्याशंकर पांडेय,ध्रुव चद मौर्या,राम पाल सिंह,उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव,मुख्य आरक्षी राघवेन्द्र,विनोद,अरविंद पांडेय रहे।टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि विजलेंस थाना में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।इससे पहले मिल्कीपुर तहसील में दो लेखपाल घूस लेते पकड़े जा चुके हैं और रुदौली तहसील में भी यह दूसरी गिरफ्तारी है।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल