June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की प्रमुख खबरें

अयोध्या13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की प्रमुख खबरें

अयोध्या13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की प्रमुख खबरें

[13/07, 8:58 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या: पटरंगा रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर नव विवाहिता का शव

महिला की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है

मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके

पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी

पटरंगा थाना क्षेत्र का मामला।
[13/07, 11:22 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *साइबर ठगों ने एलआईयू कर्मी कमल कुमार मिश्रा और मुख्य आरक्षी से ठगी रकम*

साइबर ठग पुलिस वालों को भी अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं। जिले में स्थानीय अभिसूचना में तैनात मुख्य आरक्षी और पुलिस लाइंस में तैनात मुख्य आरक्षी के साथ ठगी का मामला सामने आया है।पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और विवेचना व कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय अभिसूचना में तैनात कमल कुमार मिश्रा को 8 जुलाई की सुबह एक मोबाइल नंबर से फोन आया। अभिसूचना मुख्यालय से फोन करने वाले ने खुद को सर बताया। अपरिचित नंबर होने के चलते कमल कुमार ने पूछताछ शुरू की तो मोबाइल गुम होने का हवाला दिया गया और बताया गया कि उनके बैंक खाते में 35000 हजार रूपये डलवाए हैं। इस रकम को डॉक्टर अंसारी के मोबाइल नंबर पर भेज दें। एलआईयू कर्मी के मोबाइल पर 35 हजार रूपये जमा किए जाने का मैसेज भी आया। कर्मी ने भरोसे में आकर आईटीआर फाइलिंग के बाद बैंक खाते में वापस आई रकम में से अपने गूगल पे यूपीआई से पहले 10 रूपये मिलान के लिए भेजा और फिर 35 हजार रूपये की रकम डॉ. अंसारी के मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर दी। सिविल लाइंस स्थित भारतीय स्टेट बैंक से खाते की तहकीकात कराई तो पता चला कि मैसज फर्जी था और उनसे 35 हजार की ठगी हुई है। अगले दिन उन्होंने आरजेबी में रिपोर्ट दर्ज कराई तब तक राजस्थान प्रान्त में पूरी रकम निकाली जा चुकी थी।
[13/07, 11:22 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या

शिवनगर कॉलोनी में 35 वर्षीय महिला ने लगाई फाँसी

आये दिन पति शराब पीकर पत्नी से करता था मारपीट

पति के इन हरकतों तंग आकर, पत्नी देर रात लगाई फाँसी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला ।
[13/07, 11:23 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे अयोध्या,सर्किट हाउस में है ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व मंत्रिमंडल का स्वागत करने के लिए पहले ही पहुंच गए हैं अयोध्या, ओपी चौधरी का बयान, हिंदू धर्म नहीं एक विचार,अयोध्या की मिट्टी को छूना भी सौभाग्य की बात, भगवान राम की माता कौशल्या भी छत्तीसगढ़ से ही हैं, ये परम सौभाग्य की बात।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.