June 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

[13/07, 7:03 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति

 

अयोध्या।
गत दिनों संसद में कार्यवाही के दौरान हिन्दू धर्म एवं हिन्दू धर्म के अनुयायियों को सांसद राहुल गांधी हिंसक बताया जो निन्दनीय है। मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं और राहुल गांधी को खुली चुनौती देता हूँ कि जिस तरह राहल गाँधी ने हिन्दू धर्म एवं हिन्दू धर्म के अनुयाईयों के प्रति बोला है। यदि उनके अन्दर पुरुषत्व है तो हिंसा करने वाले धर्म के खिलाफ कुछ भी बोलकर दिखाएं शिवसेना के अवध प्रांत प्रचारक उमेश मिश्रा ने शिव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा हिन्दू धर्म एवं सनातन के विरुद्ध वैश्विक अस्तर पर षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके लिये अपने हिन्दू समाज को सावधान किया और कहा कि इन षड्यंत्र कार्यों के खिलाफ शिवसेना चुप नहीं बैठेगी
[13/07, 7:03 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राम नगरी में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस पीसीएस अफसरों का हुआ सम्मान, परिजनों के साथ अयोध्या पहुंचे थे सभी चयनित आईएएस पीसीएस के अफसर, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के प्रांगण में हुआ सम्मान समारोह,संकल्प संस्था के जरिए आयोजित था सम्मान समारोह, सम्मान समारोह में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हुए शामिल, चयनित अभ्यर्थियों को रामलला की तस्वीर और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, रामलला के आशीर्वाद के साथ आईएएस और पीसीएस के अफसर करेंगे अपने जीवन की शुरुआत, राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए अभ्यर्थियों से किया गया निवेदन, कल परिजनों के साथ करेंगे रामलला का दर्शन।
[13/07, 7:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
रामनगरी में हो रहा है जादूगरों का समागम, आज से हुआ आरंभ,शाम 6:30 बजे से 15, 15 मिनट के शो की हो रही है शुरुआत, 14 जुलाई को सुबह 6:30 बजे जन्म भूमि मंदिर के निकट देश विदेश के 200 से ज्यादा जादूगर करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन,खाली हाथों से रामलला के ध्वज को करेंगे प्रकट, जादू को ललित कला में शामिल की करने के लिए सरकार से करेंगे बांग्लादेश नेपाल और श्रीलंका की जादूगर भी होंगे जादू समागम में शामिल,अयोध्या में जादू समागम का रिकॉर्ड बनाने के लिए किया जाएगा प्रयास ,मुंबई से इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची है अयोध्या,अयोध्या में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रहा है जादूगरों का समागम ,भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के नेतृत्व में हो रहा है रामनगरी में जादू समागम।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.