अब्दुल जब्बार
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली रौजागाँव लिमिटेड में 11 डायरेक्टर पद का मामला
भेलसर(अयोध्या)सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली रौजागाँव लिमिटेड में 11 डायरेक्टर पद के लिए आगामी बुधवार को चुनाव है। चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों पर सत्ताधारियों द्वारा दबाव बनाये जाने की शिकायत है।
पिछले गुरुवार को दावेदारों ने नामांकन किया। जिनमें सात सर्किल एरिया रानीमउ, भैसौली, सरैठा, अमराईगांव, बांसगांव, मीसा, दशरथमऊ में एक ही प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया था। नामांकन के दिन भी प्रत्याशियों पर पर्चा न दाखिल करने के लिए दबाव बनाए जाने की खबर थी।आरोप है कि सरैठा सर्किल के रजा खाँ का पुरवा मजरे सरैठा निवासी मिन्हाज डायरेक्टर पद का प्रत्याशी था जिसे पर्चा दाखिल करने के दिन पटरंगा हाईवे चौकी पुलिस प्रत्याशी को दिन भर लॉकअप में रखा व शाम को धारा 151 में चालान कर दिया। जिससे प्रत्याशी पर्चा नहीं दाखिल कर पाया। इसी तरह की और भी घटनायें दिन भर सुर्ख़ियाँ बनी रही। केवल पस्ता, जैसुखपुर, गनौली व अख्तियारपुर में चुनावी लड़ाई थी। सर्किल पस्ता, जैसुखपुर व गनौली में तीन तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। बीते शुक्रवार को पर्चा जाँच में पस्ता, जैसुखपुर व गनौली के दो दो प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। पर्चा स्क्रूटनी बीते शुक्रवार को तीन बजे तक हो जानी चाहिए थी जो न होकर रात्रि सात बजे पूरी की गयी। अख्तियारपुर में पाँच पर्चा दाखिल हुआ था जिसमें 1 के खारिज होने के बाद शेष चार प्रत्याशी आमने सामने है। अख्तियारपुर के डायरेक्टर पद के प्रत्याशी व हिन्दी दैनिक समाचार के पत्रकार मो. मुस्लिम ने बताया कि सत्ता में कुछ बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे चुनाव में धांधली होने की आशंका है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से प्रत्याशियों की सुरक्षा व निष्पक्ष चुनाव कराने की माँग की है।
More Stories
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*
कौशाम्बी09नवम्बर24*आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर जाकर एडीएम ने किया सत्यापन*