ब्रेकिंग अयोध्या
अयोध्या12सितम्बर24*सुरक्षा के नाम पर रामनगरी में स्थानीय लोगों का उत्पीड़न का आरोप*
सुरक्षा के नाम पर रामनगरी में स्थानीय लोगों का उत्पीड़न का आरोप। पुलिसिया रौब का दंश झेल रहे हैं स्थानीय लोग। गंभीर रूप से अस्वस्थ मरीजों को भी अस्पताल तक ले जाने में हो रही है खासा दिक्कत। ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों की दबंगई का आरोप। गंभीर रूप से बीमार चिकित्सक के परिवार को नहीं जाने दिया गया श्री राम अस्पताल तक। परिजनो से मारपीट का आरोप मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष। जैन मंदिर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पर दबंगई का आरोप। महिलाओं के साथ भी मारपीट का आरोप। गंभीर रूप से चिकित्सक के परिवार की महिला थी बीमार। ई-रिक्शा से श्री राम अस्पताल ले जाते समय जैन मंदिर चौराहे पर पुलिसिया रौब का चिकित्सक का परिवार हुआ शिकार। गंभीर रूप से अस्वस्थ महिला को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर। कोतवाली अयोध्या के रायगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के जैन मंदिर चौराहे का मामला।
More Stories
प्रयागराज5अक्टूबर24*ट्रक के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
हरदोई 05 अक्टूबर 24*हरदोई में 11 साल की मासूम नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात*
प्रयागराज5अक्टूबर24*”मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0″ के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया*