अयोध्या12सितम्बर24*निकलने वाले जुलुसे मोहम्मदी के मार्गों की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिया गया ज्ञापन।
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट भी सौंपा
अंजुमन मुहाफ़िज़ मसाजिद, मक़ाबिर के तत्वाधान में रविवार को निकलेगा जुलुसे मोहम्मदी।
फोटो
अयोध्या। हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी अपने पुरखुलूस अंदाज में बड़े अकीदतों मोहब्बत के साथ मानाया जाएगा। यह जूलूस अंजुमन मुहाफिज मकाविर मक़ाबिर के जेरे नजर में मोहल्ला बक्सरिया टोला से निकलेगा। जुलुसे मोहम्मदी अशर्फी भवन दोराही, आलमगंज कटरा, दोराही कुआँ, टेढ़ी बाज़ार होता हुआ कुटिया बिजली शहीद मजार रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर सम्पन्न होगा। इसमें पन्द्रह सौ से दो हजार की संख्या में लोग शिरकत करेंगे जिसमें बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल होंगी। जुलुसे मोहम्मदी के निकलने वाले रास्तों की साफ सफाई व सुरक्षा के मद्देनज़र इंतेज़ामिया कमेटी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा है। इंतेज़ामिया कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि यह त्यौहार हम सभी मुसलमानों के लिए बहुत ही अहम त्यौहार कि। हमारे नबी सल्लल्लाहों अलैहे वाले वसल्लम कि जश्न ईद मिलादुन्न्बी उनकी पैदश्इश के मौके पर मनाया जाता कि। यह खुशी पूरी दूनिया में मनाया जाता है लेकिन अयोध्या में एक दिन पहले मनाया जाता कि, जो ग्यारह रबी उल अव्वल दिनांक 15.09.2024 दिन इतवार को मनाया जाएगा। इस त्यौहार में जिले की कई अंजुमन अपना-अपना नातिया कलाम पेश करने के लिए आएंगे और जगह-जगह स्टेज की व्यवस्था भी रहेगी। जिसमें इनके खाने पीने वा कलाम पढ़ने वाले बच्चों के हौसला अफजाई के लिए इनाम दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी अंजुमन के साथ-साथ अखाड़ा भी रहेगा जिसमें बच्चे अपना-अपना खेल दिखाएंगें उसके बाद रात्रि 8:30 बजे तक वापस हो जाएंगे। इंतेज़ामिया कमेटी ने प्रशासन से मांग की है इन इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए जुलूस जाने के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा छुट्टा पशुओं को रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जुलूस जाने वाले मार्ग पर लगे हुए बैरियर को भी खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे हम सभी का त्यौहार सकुशल संपन्न हो सके। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद हाजी असद अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफ़ान उर्फ़ नन्हे मियां, आज़म क़ादरी, अब्दुल हक़ीम, मोहम्मद शेरू मो शाहिद शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*