अब्दुल जब्बार
अयोध्या12दिसम्बर23*एसडीएम ने दिखाई बच्चो को फिल्म
भेलसर(अयोध्या)रूदौली स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चो व स्वीप वालंटियर के उत्साहवर्धन
हेतु विक्रम मैसी की फिल्म आस्कर अवार्ड के लिए नामित 12th फेल… मूवी जो एक आईपीएस ऑफिसर के संघर्ष पूर्ण जीवन की कहानी है जो 12 वी कक्षा में फेल होने के बावजूद हिम्मत नही हारा।एस डी एम अंशिका दीक्षित ने बटन दबा कर के पी मॉल रूदौली में उद्धघाटन किया,5 बच्चों को एंट्री पास भी दिए।स्वीप बुलावा टोली का भी गठन किया ताकि मतदान वाले दिन मतदान के लिए लोगो को घरों से बुला कर मतदान कराने में सहायता कर सके।एक डिफरेंटली एबिल्ड व्यक्ति पिछले 25 वर्षो से लगातार स्वयं व्हील चेयर से मतदान करने और दर्जनों अन्य लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु एसडीएम ने स्वीप कैप पहना कर प्रशंसा की। पूरा हाल मतदाता जागरूकता के बैनर से सजा हुवा था तथा जगह जगह सेल्फी प्वाइंट भी बने हुए थे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव,डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकन डा. निहाल रज़ा,डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चे,स्वीप वालंटियर,के पी मॉल मैनेजर तेज बहादुर यादव भी मौजूद थे।इस दौरान लगभग 160 स्कूल के बच्चो ने फिल्म देखी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें