अयोध्या12जुलाई24* जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने 3 वर्ष कार्यकाल के उपरांत आज सर्किट हाउस में किया प्रेसवार्ता ।
उपलब्धियों का किया बखान, तीन साल रह बेमिसाल।उन्होंने ने कहा कि सीमित साधनों से असीमित कार्य कराया गया। इसमें सभी का सहयोग रहा। उन्होंने कहा की तीन साल विकास के नाम रहा। पूरे अयोध्या जिला में चादुर्दिक विकास कराया गया। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह, बीजेपी नेता अभिषेक मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व एमएलए गोरखनाथ बाबा, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह जी आदि अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू
लखनऊ12जुलाई25*बारिश ने नगर पंचायत मोहनलालगंज के कार्यों की खोली पोल।
लखनऊ12जुलाई25*थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की डीसीपी दक्षिण निपुल अग्रवाल ने*