अयोध्या12अगस्त21*अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-ईपिक) Voter Help Line App के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है,
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण-2021 एवं निरन्तर पुनरीक्षण-2021 में जिनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है और मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है तो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-ईपिक) Voter Help Line App के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ई-इपिक डाउनलोडिंग की सुविधा का शुभारम्भ किया गया था, सभी मतदाताओं को उनके ई-इपिक डाउनलोड कराये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 14.08.2021 को 11-00 बजे से 12-00 बजे तक सभी अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से स्वयं डाउनलोड करने हेतु विशेष दिवस के रूप में सम्पन्न कराया जाना है। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पुनरीक्षण-2021 एवं निरन्तर पुनरीक्षण-2021 में अपनी तहसील के अन्तर्गत पड़ने वाले प्रत्येक मतदेय स्थलों की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित निर्वाचको जिनका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है उनकी सूची कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ से उपलब्ध करायी गयी है। सभी बीएलओ/सुपरवाइजर दिनांक 14.08.2021 को 11-00 बजे से 12-00 बजे तक की अवधि में अनिवार्य रूप से ई-ईपिक डाउनलोड कराने की समस्त आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा