December 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11सितम्बर24*पुरोहित समाज का अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे तो महामंत्री महँगू पांडे हुए निर्वाचित

अयोध्या11सितम्बर24*पुरोहित समाज का अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे तो महामंत्री महँगू पांडे हुए निर्वाचित

अयोध्या से वासुदेव यादव की report

 

अयोध्या11सितम्बर24*पुरोहित समाज का अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे तो महामंत्री महँगू पांडे हुए निर्वाचित

अयोध्या में तीर्थ पुरोहित पंडा समाज सभा अयोध्या का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें से आज मतदान के उपरांत मतगणना में ओमप्रकाश पांडे को बड़ी जीत हासिल हुयी, जबकि उनके विपक्षी राम शंकर पांडे को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि महामंत्री पद हेतु केवल महँगू पांडे ने नामांकन किया था। जिसके चलते पूर्व में ही उन्हें निर्विरोध महामंत्री घोषित किया गया था।
* चुनाव समिति के सदस्य और समाज के सभापति सौरभ पांडे के दिशा निर्देशन में चुनाव हुआ चुनाव मतगणना के उपरांत विजई प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। जिसमें समाज का अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे और समाज का महामंत्री महँगू पांडे को घोषित किया गया।
इस मौके पर पुरोहित पंडा समाज के पुरोधा दुर्गेश पांडे, राजेश पांडे ननकू पांडे, छोटू पांडे, प्रदीप पांडेय, निर्मल पांडे शुभम पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे महामंत्री महँगू पांडे का माला पहनकर साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर पुरोहित समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि समाज को आगे बढाने का मैं काम करूंगा और सभी को साथ लेकर चलूंगा। जबकि महामंत्री महँगू पांडे ने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। हम सभी लोग अयोध्या में दर्शन पूजन का काम कराते हैं। समाज को आगे बढ़ाने के लिए मैं तन मन धन से समर्पित रहूंगा।
पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने सभी जीते अध्यक्ष , महामंत्री का स्वागत सम्मान कर उन्हें जीत की बधाइयां दिया।
बताते चलें कि इस दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। इस मौके पर राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे भी मौजूद रहे चुनाव साकुशल संपन्न होने पर पुरोहित समाज के चौधरी सभापति सौरभ पांडे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। visual ,,, byte1 ओम प्रकाश पांडेय, अध्यक्ष byte 2 महँगू पांडेय महामंत्री

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.