अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या11सितम्बर24*अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर का निकासी द्वार आज से हो जाएगा बंद
अयोध्या से बड़ी ख़बर है।
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर का निकासी द्वार आज से बंद किया जाएगा और 2 अक्टूबर को फिर से खोला जाएगा। ऐसा निर्णय निकास द्वारा पर नए सीढ़ी निर्माण की गति को तीव्रता प्रदान करने के लिए लिया गया है। संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के पीछे निकट द्वार पर सीढ़ी बनाया जा रहा है, लिफ्ट लगाया जा रहा है। जिसके चलते निकास द्वार को मजबूरी में बंद करना पड़ रहा है। आज से निकास द्वार को बंद किया जाएगा। 2 अक्टूबर को फिर खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही भगवान बजरंगबली के भक्तों को यहां पर लिफ्ट की व्यवस्था मिलेगी। भक्तों की सुख सुविधा के लिए ही निकासी द्वार को चौड़ा किया जा रहा है, हाईटेक बनाए जा रहा है , निर्माण कार्य और तेजी से चल सके। इसके चलते निकास द्वार को बंद कर निर्माण कार्य पर अब ज्यादा जोर दिया जा रहा है। यहां पर 100 से ज्यादा अधिक मजदूर लगाए गए हैं। ताकि निकासी द्वार और सीढ़ी को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके इस मौके पर महंत डॉक्टर महेश दास, महंत राजेश दास, अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी राम जन्म भूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।
Visual,,,byte 1 महंत संजयदास अध्यक्ष संकट मोचन सेना
More Stories
गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*
शामली5अक्टूबर24*12वीं की टॉपर छात्रा को शामली डीएम बनाया गया।*
मिर्जापुर: 5अक्टूबर 24 *खाद्य प्रदार्थ विक्रेताओं के यहां की गई छापेमारी*