*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या11नबम्बर*विधायक ने नव निर्माणाधीन बिगनिया घाट पुल का किया निरीक्षण*
भेलसर(अयोध्या)बुधवार को रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने जिले की अंतिम छोर पर स्थित गोमती नदी पर बन रहे निर्माणाधीन बिगनिया घाट पुल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक ने उत्तर प्रदेश सेतू निगम की कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को अविलंब कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।विधायक ने हो रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया औऱ गुणवत्ता पूर्ण कर करने का निर्देश दिया।पुल का निर्माण 2169.46 लाख की लागत से हो रहा है।जिसकी लंबाई 196.88 मीटर है।
इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों के लोगो को बाराबंकी जनपद के सुबेहा,देवीगंज,हैदरगढ़ व बाराबंकी लखनऊ आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।बताते चलें की विधानसभा क्षेत्र के हँसराजपुर नौगांवा,देवईत,रामपुर जनक,अमौनी,सेवक पुरवा,परागदत पुरवा सहित लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों के लोगो को जनपद बाराबंकी जाने में सुविधा मिलेगी।इन ग्राम पंचायत के लोग काफी दिनों से पुल की मांग कर रहे थे।विधायक राम चन्द्र यादव के प्रयासों से पुल के निर्माण की स्वीकृति हुई और पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और लगभग आधा कार्य पूर्ण हो गया है।सेतू निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शेष कार्य पूरा हो जाएगा।वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान सेतू निगम के जीएमडी सुनील कुमार,सहायक अभियंता आरडी यादव,प्रिया कॉन्ट्रेक्शन रजत अग्निहोत्री,एस एन सिंह सहायक अभियंता,तेज यादव अवर अभियंता,राजेश यादव,भानु यादव, ग्राम प्रधान हँसराजपुर आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय
रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*