[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में फर्जी आर्मी मैन गिरफ्तार। सेना की वर्दी, फर्जी आईकार्ड,बेल्ट व पर्स बरामद। लोगों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर लेटा था पैसे। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर रौनाही पुलिस में ड्योढ़ी बाजार बैदरापुर मोड़ से किया गिरफ्तार।जौनपुर का रहने वाला है फर्जी आर्मी मैन संजय विश्वकर्मा। थाना कैंट में भी दर्ज है फर्जी आर्मी मैन संजय विश्वकर्मा के नाम मुकदमा।
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामलला के खाते से 6 लाख रुपये निकालने का मामला। आरोपी संजय तेजराज जैन की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर। एक आरोपी अभी जेल में। एक आरोपी है फरार। सितंबर 2020 में रामलला के खाते से निकाले गए थे 6 लाख रुपये।9 लाख 86 हज़ार रुपये की चेक लगाने पर पकड़ा गया था मामला। चेक की क्लोनिंग करके निकाले गए थे रुपये।ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराई थी एफआईआर।हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने की पैरवी।
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर परशुराम सेवा ट्रस्ट ने की प्रेस वार्ता।लखीमपुर खीरी में चार ब्राह्मणों की हत्या पर सभी राजनीतिक पार्टियों पर साधा निशाना। सभी पार्टियों के खिलाफ पेश हुआ निंदा प्रस्ताव। सभी पार्टियों के पास जाएगा निंदा प्रस्ताव पत्र। परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के कृपा निधान तिवारी का बयान।सभी पार्टियां ब्राम्हण के वोट के लिए प्रदेश में कर रहे हैं दौरे। किसी पार्टी ने मृतक ब्राह्मण परिवार से नहीं गए मिलने।
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
गोरखपुर।
कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला।फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह, चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा गिरफ्तार, गोरखपुर पुलिस टीम ने आरोपी पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे आरोपी पुलिसकर्मी, रामगढ़ताल इलाके से पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी, गोरखपुर एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि,फरार आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख का घोषित हुआ है इनाम
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रैकिंग न्यूज़
अयोध्या
अभी अभी फैज़ाबाद से कुमार गंज हाईवे रोड पर कुर्बान बाबा नव्वा कुआं के पास लगभग 45 वर्ष एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई मौके से मोटरसाइकिल चालक को सर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई मृतक कहां का है अभी तक पता नहीं लग सका है
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी एयरपोर्ट से कौल हाउस की तरफ रवाना। उनके साथ हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
: बनारस में किसान न्याय रैली संपन्न होने के बाद लखनऊ पहुंचे कांग्रेस नेता
:स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड भी मौजूद।
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व उत्तर प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी शोभा करंदलाजे ने मोदी और योगी को बताया राम लक्ष्मण
अयोध्या।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी शोभा करंदलाजे अयोध्या प्रवास पर पहुंची। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान। अयोध्या के सभी पांचों विधानसभा पर फिर भाजपा की होगी जीत।उत्तर प्रदेश में फिर बनेगी योगी सरकार। केंद्र कृषि राज् मंत्री ने मोदी और योगी की बताया राम लक्ष्मण। दिल्ली में मोदी यूपी में योगी, दोनों साथ में मिलकर कर रहे काम। राम-लक्ष्मण की तरह कर रहे काम।उत्तर प्रदेश बन रहा विकास का राज्य।यूपीए सरकार ने जो जो गलत किए उसको ठीक करने में लग रहा समय। सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश में प्रदेश का किया नुकसान। भ्रष्टाचार जातिवाद राजनीति के चलते विकास की गति हुई कमजोर। प्रदेश में योगी के नेतृत्व में चल रहा विकास कार्य। भ्रष्टाचार रहित चल रही सरकार।लखीमपुर खीरी मामले पर बोली केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री। कहा विपक्ष कर रहा राजनीति।एसआईटी कर रही मामले की जांच।जांच रिपोर्ट आने दे।सत्य क्या है सामने आएगा। लखीमपुर घटना के पीछे कौन है आएगा सच सामने। किसने किया षड्यंत्र आएगा सामने।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी शोभा करंदलाजे अयोध्या पहुंचकर कर रही प्रवास।चुनाव प्रबंधन समिति कार्यकर्ताओं नेताओं से कर रही मुलाकात।
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
*निशानेबाजी में सोहावल ने फिर मारी बाजी। उबैद खान ने जीता सिल्वर मेडल*
*सोहावल क्षेत्र जुबेरगंज पशु बाजार संचालक हाजी फिरोज खान गब्बर का छोटा भाई है उबैद खान ने सिल्वर मेडल तो वहीं सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सुपुत्र करण भूषण सिंह ने जीता गोल्ड मेडल। नवाबगंज नंदिनी महाविद्यालय में चल रही है निशानेबाजी प्रतियोगिता*
[11/10, 9:03 AM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
ईद मिलादुन्नबी( बारा रबी उल अव्वल ) 19अक्टूबर
अयोध्या। ईद मिलादुन्नबी के चादं की तस्दीक आज क़ाज़ी ए शरीअत मौलाना मुफ्ती शमशुल कमर अलीमि खतीब व इमाम जामा मस्जिद टाट शाह व ईदगाह फैज़ाबाद ने ऐलान किया है कि रबीउल अव्वल के चांद की शर ई तस्दीक बरेली शरीफ से हासिल हो गई है।
इस लिए जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार 19अक्टूबर मंगलवार को मनाया जाएगा।
[11/10, 11:54 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*नगर दर्शन व फुलवारी लीला का हुआ मनोहारी मंचन*
*श्रीरामलीला समिति रूदौली के तत्वाधान में इस वर्ष मंचन का है 132वाँ वर्ष*
भेलसर(अयोध्या)जनपद की प्राचीनतम रामलीलाओं में शुमार श्रीराम लीला समिति ख़्वाजाहाल रूदौली के तत्वाधान चल रही रामलीला के तीसरे दिन दिन गंगावतरण,नगर दर्शन व फुलवारी लीला का मनोहर मंचन हुआ।समिति के सुसज्जित रंगमंच व तकनीकी प्रयोगों ने फुलवारी लीला को और भी मनोरम बना दिया।
मुनि विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा के लिए मुनि के साथ गये राम और लक्षमण द्वारा ताड़का,सुबाहु जैसे राक्षसों का वध किया गया।
मुनि विश्वामित्र के साथ उनके यज्ञ की रक्षा को आये दशरथ कुमारों राम व लक्ष्मण ने जनकपुर देखने की इच्छा प्रकट की।गुरू की आज्ञा से राम और लक्षमण जनकपुर नगर दर्शन के लिए निकले।पुरवासी इन नृपकुमारों को देख मोहित हो गए।
अपने गुरु के पूजनहेतु पुष्प चुनने गए राम और लक्ष्मण जनकनंदिनी की वाटिका पहुंच गए।सीताजी सखियों संग गौरी पूजन के लिए आती हैं।देवी गौरी से उन्हें मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मिलता है।समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मंचन का 132वां वर्ष है।निर्देशक कमलेश मिश्र सहनिर्देशक मृदुल अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला को हर वर्ष अधिक भव्यता से साथ करने का हर संभव प्रयास किया जाता है।समिति के राजेश बंसल व अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सुदूर बैठे रामलीला के दर्शकों की मांग पर विभिन्न संचार माध्यमों से लीला का प्रसारण किया जा रहा है।भगवान राम का अभिनय कर चुके समिति के कलाकार आशीष शर्मा ने बताया कि यहां हर कलाकार भाव से अपना अभिनय करता है जिससे मंच मनोहरता व जीवंतता आ जाती है।नीरज द्विवेदी ने बताया कि मंचन के चौथे दिन 10 अक्टूबर को मंच की अति प्रसिद्ध धनुष यज्ञ की लीला होगी।
[11/10, 11:54 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट*
*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ*
भेलसर(अयोध्या)शक्तिपीठ माँ कामाख्या मंदिर परिसर के बाहर गोमती नदी के किनारे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनबा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को फीता काटकर शुभारंभ किया।स्वास्थ्य मेले में आये हुए मरीजों का इलाज भी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया गया व दवाइयां भी वितरित की गई।
विधायक रामचंद्र यादव ने इस आरोग्य मेले में अपनी शुगर का परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट सामान्य रही।चिकित्साधिकारी डॉ0 रविकांत वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है कहा कि मेले में शुगर,ब्लड प्रेशर,कोरोना सहित अन्य सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जाती है और कोरोना का टीका भी लगाया जाता है।स्वास्थ्य मेले पहुंचे मरीजों हाल चाल पूंछते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि अब मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन तहसील क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को किया जाएगा जिमसे मरीजों की समस्त प्रकार की बीमारियों के निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन से पिछड़े तथा सुदूर क्षेत्र लोगों को इलाज के लिए जिन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था उससे अब उन्हें निजात मिल सकेगी।इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,सैदपुर प्रधान दिनेश पांडेय,करिया शुकुल,अश्वनी यादव,विपिन यादव,दिनेश यादव,डॉ0 सत्य प्रकाश रावत सहित अन्य मेडिकल स्टाफ व तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
[11/10, 11:54 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पटरंगा थाना क्षेत्र की खुर्दहा पुलिस चौकी का किया उद्घाटन*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाने के नवनिर्मित पुलिस चौकी खुर्दहा का उद्घाटन रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने किया।खुर्दहा पुलिस चौकी रौजागांव-अलियाबाद मार्ग पर स्थित है।उद्घाटन के दौरान चौकी के भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया।
पटरंगा एसओ विवेक सिंह ने बताया इस चौकी के निर्माण से अपराध पर अंकुश लगेगा।स्थानीय लोगों को चौकी से फायदा मिलेगा।फरियादियों को लंबी दूरी तय कर पटरंगा थाना जाना पड़ता था।अब स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान चौकी पर ही होगा।जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चौकी होने से ग्रामीणों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और कानून व्यवस्था पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने हेतु और अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकियों का स्थापना की गई है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह,रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह,पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह,एसएसआई सुधाकर यादव,हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
[11/10, 11:54 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
*नही रहे अब्दुल हमीद इंटर कालेज मवई के संस्थापक अय्याज अशरफ खां*
*चंदन हॉस्पिटल में हुई मौत*
भेलसर(अयोध्या)ब्लॉक मवई मुख्यालय के समीप स्थित अब्दुल हमीद इण्टर कालेज के संस्थापक अय्याज अशरफ खाँ का हृदयाघात से देहांत हो गया।यह मूलता सिपाहिया गांव के निवासी थे।वर्तमान समय मे बाराबंकी मे रहते थे विगत दो वर्षो से डायलेसिस हो रही थी।
अब्दुल हमीद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य समीम खाँ ने बताया आज लखनऊ स्थित चंदन हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान हार्ड अटैक से देहाँत हो गया।इनकी मिट्टी दोपहर दो बजे जोहर की नमाज के बाद मवई के कब्रिस्तान मे होगी।इनकी असमय मृत्यु पर सपा के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियाँ,ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,सपा नेता निशात अली खां,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,फरहान हुसेन खाँ,समीम खां,मो0 फहीम खान,जुनेद खां,गुड्डू खां आदि ने दुःख व्यक्त किया है।
[11/10, 11:54 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष ने श्रीराम लीला का फीता काट कर किया उद्घाटन*
*प्रभु श्रीराम से बढ़ कर कोई दूजा नही……विवेक कुमार वैश्य*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंसूमऊ में आयोजित श्री नव दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के मंचन का उद्घाटन हिन्दू युवा वाहिनी रुदौली के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य व साथ में उपस्थित आंसूमऊ ग्राम प्रधान श्री रामनाथ यादव की उपस्थिति में किया गया।
समिति के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष विवेक वैश्य का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत भी किया गया।इस अवसर पर अमर कौशल,अभिषेक गुप्ता,शिवा राठौर,अमरजीत कौशल,जयसवाल,रामरूप यादव,फूलचंद लोधी,प्रवेश लोधी, के ग्रामवासी भारी तादाद में उपस्थित थे।
[11/10, 3:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
शहर के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ धर्मेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी। रास्ते में कार को रोककर मारपीट का प्रयास।डॉक्टर की सोने की चैन भी छीनी गई।पुलिस को दी गई तहरीर। कोतवाली नगर के कसाबबाड़ा के पास की घटना। थाना कैंट के मछली मंडी के पास बाबा हॉस्पिटल के संचालक राजेश वर्मा व सिद्धार्थ वर्मा समेत तीन-चार लोगों पर लगा आरोप।
[11/10, 3:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: खीरी लखीमपुर में मारे गए ब्राह्मण परिवार की उपेक्षा से नाराज ब्राह्मण समाज सीएम को भेजेगा ज्ञापन
अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट लखीमपुर में चार ब्राह्मणों की नृशंस हत्या पर आहूत बैठक में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 अक्टूबर मंगलवार को दिन में 10:30 बजे जिलाधिकारी अयोध्या को 4 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के सीएम को सौपने का प्रस्ताव पास कर राकेश टिकैत सहित उनके साथ रहे कथित किसानो के खिलाफ आंदोलन भड़काने और हत्या सहित 120बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने, ब्राह्मण परिवारों को किसानों के समान धनराशि और परिवार को सरकारी नौकरी देने से संबंधित ज्ञापन सौंपकर चाणक्य परिषद प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करेगा।बैठक में आए हुए वक्ताओं ने खीरी लखीमपुर में हथियारों से लैस खालिस्तानी समर्थक जो अपने को किसान कहते हैं द्वारा चार ब्राह्मणों की गाडी से खींचकर नृशंस हत्या पर ब्राह्मणों में काफी रोष दिखा। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का मामला जो सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी पूरे देश में अपने को किसान कहने वाले राकेश टिकैत के द्वारा पूरे देश में कानून के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन पूर्ण रूप से गैरकानूनी बताया गया ऐसे में लखीमपुर खीरी में इनके लोगों द्वारा तलवारों लाठी-डंडों से लैस होकर कार से खींच कर मरे गए चार ब्राह्मणों की गई हत्या अपराध की श्रेणी में है ।इसमें इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए कार चला रहे ड्राइवर के कार से कुचल कर मारे गये किसान कहने वाले को अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं था। वहीं पर पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों के वोटों की लालच में सभी विपक्षी दल सपा बसपा कांग्रेस आप आदि के नेताओं द्वारा मारे गये ब्राह्मणों के घर ना जाने और उनकी उपेक्षा करने से ब्राह्मण समुदाय के लोगों में भारी रोष है। जिस पर सर्वसम्मत से सभी राजनीतिक दल के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । आगामी चुनाव में इन विरोधी दलों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी मिश्र के के पांडे एडवोकेट डा० आर डी पांडे दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत राम भरत पांडे राजदेव पान्डेय एडवोकेट श्री नारायण झा वैदिक उमाशंकर तिवारी द्वारका प्रसाद पांडे बाबूराम पांडे अमरनाथ पांडे चंद्र शेखर पांडे शिवाकांत तिवारी गीता मिश्रा आशा पांडे दिवाकर पांडे विनोद तिवारी सदानंद पांडे दुर्गा प्रसाद पांडे बृज नाथ तिवारी आदि लोग अपने विचार रखे बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
[11/10, 3:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *खाद्य तेल और दाल के दाम बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी सख्त, बोले- जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करें*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दाल व खाद्य तेलों की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों और दाल के मूल्य में अचानक तेजी देखी जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में स्टॉक लिमिट भी तय की गई है। जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की जाए। मूल्य नियंत्रित रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि त्योहारों का समय प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे, इसके लिए सभी नियोजित प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से लेकर प्रशासन के सभी अंग सतर्क और सावधान रहें। दुर्गा पूजा कमेटियों, धर्माचार्यों, किसान संगठनों, सिविल सोसाइटी के साथ संपर्क-संवाद बनाया जाए। सभी का सहयोग लेकर पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराया जाए। अराजक व उपद्रवी तत्वों पर सतत नजर रखी जाए। उनके साथ पूरी कठोरता की जानी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को सुगमतापूर्वक डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। प्रत्येक जिले में मांग-आपूर्ति के बीच संतुलन बनाये रखें। डीएपी के कृत्रिम अभाव की स्थिति बनाने वालों के साथ कठोरता से निपटा जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि डेंगू, डायरिया, कॉलरा सहित विभिन्न वायरल बीमारियों से बचाव के लिए सर्विलांस को बेहतर करते हुए हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। फिरोजाबाद, कानपुर, कन्नौज, मथुरा, आगरा आदि जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। अस्वस्थ लोगों के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं। व्यापक स्वच्छता, सैनिटाइज़ेशन और फॉगिंग का कार्य सतत जारी रखें। लक्षणयुक्त मरीजों की जांच जरूर की जाए।
[11/10, 3:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
पुलिस विभाग में 18 अक्टूबर तक अवकाश रद्द
संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों को देखते हुए फैसला।
त्योहारों को भी देखते हुए पुलिस कर्मियों के अवकाश रद्द।
प्रदेश के सभी जिलों को जारी किया गया आदेश।
[11/10, 3:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
18 अक्टूबर को किसानों का रेल रोको आंदोलन ।
प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए जिलों में भेजे गए सीनियर पुलिस अफसर।
सीनियर पुलिस अफसरों को जिलों में कैंप करने का आदेश।
लखीमपुर में एडीजी लखनऊ एसएन साबत और आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह कैंप करेंगे ।
बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र बरेली में ,मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल मेरठ में कैंप करेंगे।
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ,देवीपाटन रेंज के आईजी राकेश सिंह ,आठवीं पीएसी बरेली के उप सेनानायक आशुतोष शुक्ला बहराइच में कैंप करेंगे।
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार गाजियाबाद में कैंप करेंगे।
आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह शामली में कैंप करेंगे।
बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा, यूपी 112 के एसपी अजय पाल शर्मा और डीजीपी मुख्यालय के एसपी अनिल झा पीलीभीत में कैंप करेंगे।
ईओडब्ल्यू के आईजी हीरालाल मुजफ्फरनगर में कैंप करेंगे।
डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार अमरोहा में कैंप करेंगे।
डीआईजी 1090 रविशंकर छवि और 27वीं पीएसी सीतापुर के राम सुरेश शाहजहांपुर रहेंगे।
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर मुरादाबाद में कैंप करेंगे।
डीआईजी कानपुर पीएसी रामलाल वर्मा, पीएसी अलीगढ़ के हरेंद्र कुमार बिजनौर में कैंप करेंगे।
पीएसी आजमगढ़ के अरुण कुमार दीक्षित रामपुर में कैंप करेंगे।
लखीमपुर में पुलिस अफसरों की टीम अलग से कम कर रही है।
इसमें डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, बाराबंकी पीएसी के सेनानायक सुनील कुमार सिंह ,इटावा पीएसी के सेनानायक हिमांशु कुमार, एडिशनल एसपी दिनेश त्रिपाठी ,हरि गोविंद मिश्रा, सच्चिदानंद राम, अरविंद कुमार पांडे तैनात हैं।
इसके अलावा तीन डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ,अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडे भी कैंप कर रहे हैं।
18 अक्टूबर को किसानों का रेल रोको आंदोलन प्रस्तावित है।
[11/10, 3:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।
बार एसोसिएशन के मंत्री कृष्ण कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला। बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की किया घोषणा। सभी कोर्ट का बहिष्कार।सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट मुहर्रिर शालिनी यादव ने मंत्री कृष्ण कुमार वर्मा समेत तीन लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा। तीनों वकीलों पर न्यायिक कार्य में बाधा डालना और धमकी देने का है आरोप।कोतवाली नगर में दर्ज हुआ है मुकदमा।
[11/10, 4:34 PM] Abdul jabbar Ayodhya: बड़ी खबर
लखनऊ।
– दिल्ली में आज यूपी के चुनाव को लेकर बड़ी बैठक बुलायी गयी है ।
– इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और सुनील बंसल पहले ही दिल्ली पहुँच चुके है जबकि स्वतंत्र देव सिंह आज पहुँच रहे है ।
– दोपहर 3 बजे ये बैठक अशोका रोड स्थित कार्यालय पर बुलायी गयी है ।
– इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे ।
– बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ साथ यूपी के ताज़ा हालात को लेकर चर्चा होगी ।
– लखीमपुर प्रकरण को लेकर इस बैठक के बाद कोई फ़ैसला लिया जा सकता है ।
[11/10, 4:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
अयोध्या,11 अक्टूबर।खपड़ाडीह रियासत के मुख्य भवन खपड़ाडीह में दशहरा पर्व भव्य समारोह आयोजित करके मनाया जाएगा।समारोह में मुख्य रूप से काली पूजा तथा शस्त्र पूजन होगा।इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
समारोह के आयोजक कुंवर आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह वार्षिक परम्परा के तहत आयोजित किया जाता हैं।जिसमें स्थानीय नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, पत्रकार, शिक्षाविद तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।समारोह आगामी 15 अक्टूबर को प्रातःकाल11 बजे से आरम्भ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह को कामयाब बनाने के लिए अनेकों समितियों का गठन किया गया है।समितियां अलग अलग दायित्व का निर्वहन करेगी।समितियों के निरीक्षण के लिए एक अन्य उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है।
[11/10, 4:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
शहर के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ धर्मेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी। रास्ते में कार को रोककर मारपीट का प्रयास।डॉक्टर की सोने की चैन भी छीनी गई।पुलिस को दी गई तहरीर। कोतवाली नगर के कसाबबाड़ा के पास की घटना। थाना कैंट के मछली मंडी के पास बाबा हॉस्पिटल के संचालक राजेश वर्मा व सिद्धार्थ वर्मा समेत तीन-चार लोगों पर लगा आरोप।
[11/10, 4:37 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
अयोध्या
समाजवादी चिंतक लोकनायक स्व0 जय प्रकाश नारायण की जयंती पर महानगर कमेटी द्वारा गोष्ठी का आयोजन ।।
समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने स्वर्गीय लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद रहे बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा स्वर्गीय लोकनायक जयप्रकाश नारायण समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे उन्होंने संपूर्ण भारत में समाजवाद की अलख जगाई आज हमें उन्हीं के बताए हुए रास्तों पर समाजवाद को आगे ले जाना है महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज प्रदेश की सरकार समाजवाद को खत्म करना चाहती है हमें जन जन तक समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाना है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला महासचिव बख्तियार खान, सचिव शक्ति जयसवाल,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,मंसूर प्रधान, चौधरी बलराम यादव, जगदीश यादव, विशालमणि यादव रिकी,पार्षद उमेश यादव,अजय विश्वकर्मा, मंजीत यादव, सरोज यादव,संजय यादव, शिवांशु तिवारी, दीपक यादव, रोहित तिवारी,राशिद सलीम घोसी,योगेश श्रीवास्तव मिंटू, प्रदीप श्रीवास्तव, शोएब खान,मुकेश यादव,विनोद कनौज्जिया,आकिब खान, आदि मौजूद थे।
[11/10, 4:37 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *खाद्य तेल और दाल के दाम बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी सख्त, बोले- जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करें*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दाल व खाद्य तेलों की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों और दाल के मूल्य में अचानक तेजी देखी जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में स्टॉक लिमिट भी तय की गई है। जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की जाए। मूल्य नियंत्रित रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि त्योहारों का समय प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे, इसके लिए सभी नियोजित प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से लेकर प्रशासन के सभी अंग सतर्क और सावधान रहें। दुर्गा पूजा कमेटियों, धर्माचार्यों, किसान संगठनों, सिविल सोसाइटी के साथ संपर्क-संवाद बनाया जाए। सभी का सहयोग लेकर पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराया जाए। अराजक व उपद्रवी तत्वों पर सतत नजर रखी जाए। उनके साथ पूरी कठोरता की जानी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को सुगमतापूर्वक डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। प्रत्येक जिले में मांग-आपूर्ति के बीच संतुलन बनाये रखें। डीएपी के कृत्रिम अभाव की स्थिति बनाने वालों के साथ कठोरता से निपटा जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि डेंगू, डायरिया, कॉलरा सहित विभिन्न वायरल बीमारियों से बचाव के लिए सर्विलांस को बेहतर करते हुए हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। फिरोजाबाद, कानपुर, कन्नौज, मथुरा, आगरा आदि जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। अस्वस्थ लोगों के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं। व्यापक स्वच्छता, सैनिटाइज़ेशन और फॉगिंग का कार्य सतत जारी रखें। लक्षणयुक्त मरीजों की जांच जरूर की जाए।
[11/10, 4:37 PM] Abdul jabbar Ayodhya: BREAKING NEWS | लखीमपुर कांड में आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया ।
[11/10, 6:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्राह्मण संगठनों में नाराजगी
एनबीटी, लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा में मारे गए दो ब्राह्मणों शुभम मिश्रा व हरिओम मिश्रा के हत्यारों को अभी तक 8 दिन बाद भी न पकड़े जाने से ब्राह्मण संगठनों में नाराजगी है। राहुल त्रिपाठी अध्यक्ष अखिल ब्राह्मण महासभा राहुल त्रिपाठी व महादेव बाबा अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कई ब्राह्मणों के साथ अम्बेडकर पार्क लखीमपुर में धरना दिया। मांग की कि दोषी गिरफ्तार किए जाएं।
[11/10, 6:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने किया हंगामा।साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव के नेतृत्व में छात्रों का हंगामा। B.ed प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने की कर रहे मांग। b.a. m.a. की तरह प्रोन्नत करने की कर रहे मांग। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कराने की कर दी है घोषणा। एएसपी पलाश बंसल व एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों को संभाला।
[11/10, 6:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
आयुष्मान कार्ड का सीएम योगी ने वितरण किया
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत वितरण
अंत्योदय कार्ड धारकों को दिया गया आयुष्मान कार्ड
5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की है योजना
CM ने 15 लाभार्थियों को अपने हाथ से कार्ड दिया
आज एक लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड मिले
ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम कर कार्ड वितरण किया गया
[11/10, 6:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की आपात बैठक संपन्न।परीक्षा समिति ने B.Ed, M.Ed प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं कराने पर लगाई मुहर। B.ed,M.ed प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 26 अक्टूबर से।
[11/10, 9:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ –
क़ानून व्यवस्था को लेकर CM योगी की VC जारी ।
– VC में समस्त ज़िलों के SSP,SP,CP,DM जुड़ें ।
– अपर मुख्य सचिव गृह समेत अन्य आला अधिकारी भी VC में मोजुद ।
– आगामी त्योहारों में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम योगी कर रहे है चर्चा ।
[11/10, 9:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने किया हंगामा।साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव के नेतृत्व में छात्रों का हंगामा। B.ed प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने की कर रहे मांग। b.a. m.a. की तरह प्रोन्नत करने की कर रहे मांग। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कराने की कर दी है घोषणा। एएसपी पलाश बंसल व एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों को संभाला।
[11/10, 9:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कार और बस की जोरदार आमने सामने टक्कर। स्विफ्ट डिजायर कार का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हुई कार।बस पलटी। कार और बस की भिड़ंत में एक की मौत।आधा दर्जन घायल। सीएचसी बीकापुर कराया गया भर्ती।बीकापुर कोतवाली के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
[11/10, 9:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *न्यूज*
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत 19 अक्तूबर को अयोध्या आएंगे। वे तीन दिवसीय अयोध्या प्रवास पर रहेंगे। कारसेवकपुरम में संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुखों का पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग 17 अक्तूबर से होगा जिसमें वे संबोधन करेंगे।
[11/10, 9:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट दिनांक 11.10.2021
*जनपद अयोध्या सप्तमी/अष्टमी/नवमी मेला हेतु यातायात व्यवस्था*
*दिनांक 12/13/14.10.2021 समय 17.00 बजे से समाप्ति तक*
*यातायात डायवर्जन/प्रतिबन्ध*
*1.* पुष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*2.* रिकाबगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*3.* गुदडी चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*4.* रीडगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*5.* फतेहगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*6.* मनूचा तिराहा फतेहगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*7.* शान्ति चौक से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*8.* नवीन मंडी चौराहा से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*9.* रामनगर तिराहा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनांे का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*10.* जनौरा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*नोट-* *रिकाबगंज चौराहे से कसाबबाडा की ओर एम्बुलेंस/मरीज वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।*
*पार्किग स्थल-*
*1.* पुष्पराज चौराहा- बिजली घर के सामने खाली मैदान व सड़क किनारे स्टेशन की तरफ
*2.* जीआईसी जेल के पीछे व जीआईसी स्कूल का खाली मैदान
*3.* शान्ति चौक की तरफ आने वाले वाहन-रोड के किनारे खाली स्थान
*4.* नवीन मण्डी की तरफ आने वाले वाहन-रोड के किनारे खाली स्थान
*5.* देवकाली की तरफ आने वाले वाहन-क्षेत्रिय बोर्डिग मैदान
*6.* रीड़गंज की तरफ आने वाले वाहन- गुलाब बाड़ी का खाली मैदान
*7.* पुलिस लाइन तिराहा की तरफ आने वाले वाहन-पीएनबी बैक के सामने खाली स्थान
[11/10, 9:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *नही रहे कार सेवक नीरज शर्मा*
*अनंत शिखर में 4 बजे होगी शोक सभा*
अयोध्या। राम जन्म भूमि मन्दिर के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले 42 वर्षीय नीरज शर्मा का डेंगू के कारण बीते गुरुवार को निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार नीरज शर्मा मंदिर आंदोलन से जुड़कर अयोध्या में ही रहने लगे थे और प्रण किया था कि बिना मंदिर निर्माण शुरू कराए वह अपने वतन पंजाब वापस नहीं जाएंगे। मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने व मंदिर निर्माण शुरू हो जाने पर वह अपने वतन जाने के लिए सोचने लगे। इस बीच उनकी मुलाकात वैद्य आर पी पांडे से हो गई और वह उनके साथ अनंत शिखर में रहने लगे। मृदुल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी नीरज शर्मा सभी को मोहित कर लेते थे और काफी दिनों तक अनंत शिखर में रहकर लोगों की सेवा किया। कुछ माह पूर्व ही अपने घर पंजाब वापस चले गए थे जहां पर विगत गुरुवार को डेंगू के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर से काफी लोग आहत हैं तथा मंगलवार को शाम 4 बजे साकेत पुरी स्थित अनंत शिखर में एक शोक सभा का कार्यक्रम भी रखा गया है जहां है विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान